Mauganj news मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक खुले बोरवेल में बकरा गिर जाने की खबर मिल रही है। बेजुबान को बचाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बोरवेल खुला होने के कारण यह घटना हुई है, इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना के बाद प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं बेजुबान जानवर को बचाने का प्रयास किया जा रहे हैं
दरअसल, यह मामला मऊगंज जिले के नईगढ़ी तहसील अंतर्गत ग्राम गढ़वा का बताया गया जहां सुबह 8 बजे खेतों में घास चरा रहा बकरा अचानक खुले बोरवेल में गिर गया इसके बाद स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन जब वह सफल नहीं हुए तो इसकी सूचना अधिकारियों को दी, फिलहाल बकरा कितने फिट गहराई में है इसकी जानकारी नहीं है। संभावना जताई जा रही कि 20 से 30 फिट में हो सकता है
मऊगंज जिला प्रशासन के द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हालही में रीवा जिले के मनिका गांव में खुले बोरवेल में गिरने के कारण 6 वर्षीय मासूम मयंक आदिवासी की मौत हो गई थी जिसके बाद पूरे प्रदेश में खुले बोरवेल को लेकर निर्देश भी जारी किए गए थे साथ ही लापरवाही अधिकारी कर्मचारी पर कार्रवाई भी की गई थी। उस घटना के एक महीने बाद एक बार फिर मऊगंज में ऐसा मामला सामने आया है लेकिन इस बार एक बेजुबान बकरा सिस्टम की लापरवाही का शिकार हुआ है। फिलहाल बकरे की जान बचाने के लिए रेस्क्यू चलाया जा रहा है। तथा घटनास्थल पर एसडीएम तहसीलदार थाना प्रभारी एवं वेटनरी विभाग की टीम पहुंच चुकी है।