Mobile sim card: फोन यूजर्स ध्यान दें! अगर आप एक मोबाइल में दो सिम कार्ड चला रहे, तो देना पड़ सकता है जुर्माना

Mobile sim card मोबाइल यूजर्स ज्यादातर अपने फोन में दो सिम रखते हैं लेकिन एक का ही इस्तेमाल कर रहे हैं. मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति है जिन्हें दूर दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ज्यादातर लोग एक स्मार्टफोन में दो सिम चलाते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल ,सरकार ने एक फोन में दो सिम चलाने पर अब जुर्माना है लगाने की योजना बना रही है. ईटी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि दूर संचार नियामक ने इसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नंबरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है

नियामक के अनुसार कई यूजर्स जो अपने फोन में दो सिम रखते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल नहीं करते नियामक का ऐसा कहना है कि मोबाइल नंबर सरकार की संपत्ति है जिन्हें दूरसंचार कंपनियों को एक तय सीमा में दिया जाता है। सरकार सिम कार्ड के बदले शुल्क वसूल कर सकती है

Mobile sim Card लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रही सिम बंद

TRAI से मिले आंकड़ों के मुताबिक मोबाइल ऑपरेटर अपना यूजर बेस ना गवाने के कारण ऐसे सिम कार्ड को बंद करने की योजना बना रही है जो लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहे. इन नियमों के अनुसार अगर कोई सिम यूजर लंबे समय तक सिम कार्ड में रिचार्ज भी नहीं करवाता तो उसे ब्लैक लिस्ट करने के भी नियम बनाए हैं। ऐसे में ट्राई की तरफ से मोबाइल चलाने वाले पर जुर्माना लगाए जाने की योजना है आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार मौजूदा वक्त में 219.4 मिलियन से ही अधिक मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी है। जो लंबे समय से यूज नहीं हो रहे

इन देश में मोबाइल नंबर के लिए लगता है कर

सिंगापुर बेल्जियम ऑस्ट्रिया फिनलैंड लिथुआनिया ग्रीस यूके बुल्गारिया कुवैत हॉन्ग कोंग स्विट्जरलैंड नीदरलैंड नाइजीरिया दक्षिण अफ्रीका पोलैंड और डेनमार्क जैसे देश में कई कंपनियों ने चार्ज वसूलती है।

Leave a Comment