मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी, राज्य के इन जिलों एक बार फ़िर लौटा सावन, जानिए आज कहां – कहां जारी हुआ अलर्ट – MP Weather

MP weather: मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी में लगातार हो रही देरी का खामियाजा जनता को बारिश के रूप में भुगतना पड़ रहा है. जहां एक तरफ किसान चिंतित हैं तो वहीं लोगों को थोड़ी राहत भी मिल रही है क्योंकि जो तापमान बढ़ रहा था वो अब कम होता नजर आ रहा है. लेकिन अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश के दर्शकों को बता दें कि भोपाल और आसपास के इलाकों, महाकौशल और मालवा क्षेत्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है यानी यहां बारिश की संभावना है. हालांकि मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है.

खबर और है..
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मौसम विभाग की मानें तो उज्जैन, मालवा, निमाड़ समेत तमाम इलाकों में बारिश हो सकती है. खरगोन और आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. विदिशा, भोपाल और भोपाल के आसपास बारिश की संभावना है. इसके अलावा बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, मंडला इलाके में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है. वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग की मानें तो इस बार मानसून की वापसी में भी देरी हो रही है. बार-बार आ रहे मानसून का असर खासतौर पर मध्य प्रदेश में देखने को मिल रहा है।

मध्य प्रदेश में कई जगहों पर हल्की तो कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, लेकिन मौसम विभाग का यह भी कहना है कि आने वाले 24-48 घंटों में यह यलो अलर्ट ऑरेंज अलर्ट में बदल सकता है, यानी इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से कई जगहों पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अगर किसानों की बात करें तो किसान लगातार अपनी फसलों को हुए नुकसान से परेशान हैं और लगातार मोहन सरकार से उनकी फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की अपील कर रहे हैं। फिलहाल मौसम विभाग ने साफ तौर पर कहा है कि आने वाले 24 से 48 घंटे बारिश के लिहाज से मध्य प्रदेश के लिए पेराई वाले रहेंगे। कहीं कम बारिश हो सकती है तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम को लेकर जो भी अपडेट होगा MP भास्कर तक आप तक पहुंचाएगा। (MP weather)

आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP weather

धूप खिली रहेगी

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा और धूप खिलेगी।

हल्की बारिश और गरज-चमक

इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, सीहोर, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और अनूपपुर जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।

Leave a Comment