MP News: मध्य प्रदेश में 9000 टीचर सहित विभिन्न विभागों में 11000 पदों पर भारतीय होने जा रही है
कर्मचारी चयन मंडल ने परीक्षा का कैलेंडर बना लिया है माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षाएं अगस्त 2024 में करने की पूरी तैयारी है
जिसमें 2018 और 2023 में पात्रता परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी भी शामिल हो सकेंगे
इसके अतिरिक्त 9 अन्य विभागों ने भी अपनी आवश्यकता के हिसाब से पदों की संख्या मंडल को भेज भेजा है
कि विभाग की परीक्षा कब होगी इसका क्या टाइम शेड्यूल होगा यह मॉडल तैयार कर लिया है मंडल के अधिकारियों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है
चयन मंडल के डायरेक्टर साकेत मालवीय ने मीडिया को बताया कि अलग-अलग विभागों के पदों की जानकारी दी गई है
इनमें से कुछ पदों में बाद में वृद्धि की जा सकती है खासतौर पर पुलिस और वनरक्षक भर्ती इस वर्ष होने वाली एग्जाम के पदों में वृद्धि हो सकती है
वर्तमान में एग्जाम के लिए रूल बुक जारी नहीं किए गए हैं भर्ती परीक्षाएं पूरी तरह से ऑनलाइन होगी परीक्षाओं में लीकेज की कोई गुंजाइश न हो इसके लिए चयन मंडल पूरी तैयारी कर रहा है
MP News 5 मिनट में तैयार होंगे पेपर
MP News आपको बता दे 5 मिनट पहले इन भर्तियों के पेपर अलग-अलग सवालों को लेकर तैयार करने के फार्मूले बनाए जाएंगे
एक अलग एजेंसी इस कार्य पर लगी रहेगी उस एजेंसी को भी यह नहीं पता होगा कि वह किसी एग्जाम के लिए यह प्रश्न तैयार कर रही
क्वेश्चन एन्क्रिप्टेड फॉर्मेट में रहेंगे। वहीं परीक्षा से पहले परीक्षार्थियों के सिस्टम पर ही डिस्क्रिप्शन किए जाएंगे
एजेंसी परीक्षा के लिए 1.5 लाख क्वेश्चन का बैंक बनाया है प्रश्न शॉर्ट लिस्ट करने का कार्य एजेंसी नहीं करेगी एजेंसी सिर्फ प्रश्न बैंक ही बनाएंगे
परीक्षा का जिम्मा अलग-अलग एजेंसियों को
परीक्षा की सिक्योरिटी का जिम्मा अलग एजेंसियों को इन एग्जाम में सिक्योरिटी के लिए चयन मंडल ने अलग एजेंसी का सिलेक्शन किया
यह एजेंसी एग्जाम सेंटर के सीसीटीवी फुटेज से लेकर अन्य सिस्टम के नेटवर्क सिक्योरिटी तक की निगरानी रखेंगे इस एजेंसी की यह जिम्मेदारी होगी की परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की कोई लापरवाही तथा सेंधमारी न हो (MP News)
चयन मंडल की परीक्षा में ऐसा प्रयोग पहली बार होने जा रहा है जहां एजेंसी को जिम्मेदारी देने से पहले सभी परीक्षा केंद्रों के ऑडिट किया जा रहे
परीक्षा केंद्र मानकों पर खड़े नहीं होंगे उन्हें केंद्र नहीं बनाया जाएगा चयन मंडल के अधिकारियों का ऐसा कहना है कि यूजीसी या सीबीएसई से संबंध स्थान के इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही भरोसा किया जाएगा
बजट में ऐलान – स्वास्थ्य में 46 हजार और 11 हजार शिक्षकों की भर्ती होगी
यह परीक्षाएं उन भारतीयों से अलग है जिसकी सरकार ने मानसून सत्र बजट में एलान किया था राज्य सरकार ने हेल्थ में 46000 भर्तियों की बात कही थी
इसके अतिरिक्त 11000 शिक्षकों की नई भर्तियां का घोषणा किया गया पुलिस में भी 7500 पदों पर भर्ती का ऐलान किया गया था
चयन मंडल के पास उन भर्तियों की परीक्षाओं की कोई सूचना अभी तक नहीं है
अधिकारियों का ऐसा कहना है कि अलग-अलग विभाग में जगह जानकारी देंगे इसके बाद ही अलग परीक्षा का आयोजन किया जा सकेगा
इन पदों पर होगी भर्ती
परीक्षा। पदों की संख्या। संभावित माह
खेल, गायन, वादन, नृत्य 9161। अगस्त 2024
वन रक्षक, जेल पुलिस। 250। जनवरी 2025
समूह – 1(मेडिकल सोशल वर्कर एवं समकक्ष) 143 – अक्टूबर 2024
समूह- 3 (उपयंत्री एवं समकक्ष पद)। 243। अगस्त 2024
समूह-2 (स्वच्छता निरीक्षक)। 223। नवंबर 2024
समूह -2 (सहायक संपरीक्षक एवं समकक्ष) 382। -नवंबर 2024
समूह – 4 (सहायक वर्ग 3 एवं समकक्ष)। 250। सितंबर 2024
महिला बाल विकास पर्यवेक्षक। 426। अक्टूबर 2024
एएसआई व हेडकांस्टेबल। 94। दिसंबर 2024
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा। पद तय नहीं। सितंबर 2024