Guna news: मध्य प्रदेश में नशीली दवाओं की फैक्ट्रियों के खुलासे के बाद आज नकली नोट बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. तस्वीरें गुना की हैं जहां छापा मारने गई पुलिस उस वक्त हैरान रह गई जब उन्होंने 500 रुपये के नोटों का बड़ा जखीरा देखा. पुलिस के मुताबिक सलमान नाम के युवक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. सलमान से 500 रुपये की ठगी हुई थी जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की और बताया कि सलीम और शाकिर नाम के बदमाशों ने उसे पैसों का लालच दिया था.
आरोपियों ने उसे 20 हजार रुपये के बदले 1 लाख रुपये देने का वादा किया था. आरोपियों ने बताया कि उनके पास नोट बनाने का फॉर्मूला है. आरोपियों ने सलमान को कुछ वीडियो भी दिखाए जिसमें आसमान से नोट बरस रहे थे और उन्होंने सादे कागज में केमिकल वाला पानी मिलाकर उसमें असली नोट बनाने का झांसा देकर करेंसी नोट बना दिया. इस तरह उन्होंने सादे कागज से असली नोट बनाने की कला दिखाई और जब सलमान ने उनका भरोसा जीत लिया तो उन्होंने नकली नोट बनाना शुरू कर दिया
उन्होंने हजार रुपए ले लिए और जब किसी कारण से उसके नोट नहीं बने तो उन्होंने कहा कि आज नहीं बन पा रहे हैं, बाद में बना देंगे और उससे 200 रुपए लेकर भाग गए। सलमान खान ने थाने में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई और बताया कि उसे दोगुना नोट बनाने का झांसा देकर ठगा गया है। रिपोर्ट पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की गई। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि पीतमपुर का महेंद्र प्रजापति नाम का व्यक्ति भी उनके गिरोह का हिस्सा है।
इस तरह से नोट बनाने का झांसा देकर ठगी और लूट करने वाले पकड़े गए हैं। पुलिस के मुताबिक बदमाशों के ठिकाने से केमिकल और अन्य सामग्री बरामद हुई है, जिससे नकली नोट बनाए जा रहे थे। खंडहर की आड़ में नकली नोट बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पकड़े गए बदमाशों के मोबाइल फोन ने सबको हैरान कर दिया। वीडियो भी मिले हैं। वीडियो में नोट बनाने का तरीका बताया जा रहा था और अलग-अलग वीडियो दिखाकर लोगों को ठगा जा रहा था। फिलहाल पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में आरोपी कोई बड़ा खुलासा कर सकता है।