MP News : ट्रैफिक पुलिस में तैनात पुलिस कर्मी से मारपीट करने वाला 3 हजार का इनामी बदमाश रौनक बाथम एक बार फिर पुलिस के हाथ आने से बच गया है इस बार उसके बफादार कुत्तों ने उसे बचा लिया है । हालांकि पुलिस ने उसके पालतू कुत्तों को हिरासत में लेकर नगर निगम को सुपुर्द कर दिया है आपको बता दे कि मिली सूचना पुलिस बदमाश की घेराबंदी करने उसके कंपू स्थित घर पहुंची थी।
लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके घर वालों ने पुलिस टीम को रोकने के लिए घर के बाहर पालतू दो रोटवीलर सहित तीन कुत्ते छोड़ रखे थे।पुलिस ने निगम की टीम बुला ली। निगम अमले ने एक रोटवीलर सहित स्ट्रीट डॉग को पकड़ा जबकि एक रोटवीलर पकड़ में नहीं आ सका। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार रौनक के पीछे लगी है।
MP News गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर कुत्तों का हमला
Sp धर्मवीर सिंह ने बताये की मंगलवार को उसके घर पर होने की सूचना मिली थी। इसलिए एक टीम उसे गिरफ्तार करने भेजी गई थी। मगर आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने पालतू कुत्तों को छोड़ दिया था जिसके चलते आरोपी एक बार फिर से भागने में सफल रहा है हालांकि आरोपी के पालतू कुत्तों को हिरासत में लेते हुए नगर निगम को सुपुर्द कर दिया गया है।
इससे पहले भी पुलिस बाहरी शहरों में रौनक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे चुकी है। पुलिस ने बदमाश के परिजनों से पूछताछ की है।आचार संहिता के दौरान रौनक और उसके साथियों ने अचलेश्वर चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिस जवान से जमकर मारपीट की थी। जल्द उसे पकड़ा जाएगा।
पुलिस के ऊपर पूर्व में भी हो चुके हैं कुत्तों के हमले MP News
मध्य प्रदेश सहित रीवा जिले की पुलिस के ऊपर कई बार पूर्व में भी कुत्तों ने अपराधियों को पकड़ने के दौरान हमला कर चुके हैं आपको बता दे की पूर्व एसपी राकेश सिंह के कार्यकाल में रीवा के करहिया मंडी में कोविद-19 कोरोना काल के दौरान पुलिस ने एक घर में दबिश दी थी जहां आरोपियों के पाले हुए कुत्तों ने पुलिस के ऊपर हमला कर दिया था फिर पुलिस को दबे पांव वापस लौटना पड़ा था ।
कहीं ना कहीं अपराधी प्रवित्त के लोग ऐसे डेंजरस कुत्तों को पाल रखते हैं जो उनकी पुलिस से बचाने में बखूबी मदद करते हैं यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है रीवा सहित है मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं प्रकाश में आ चुकी है जहां पुलिस के ऊपर कुत्तों ने कई बार हमला किया और कई पुलिसकर्मी घायल भी हो चुके हैं ।