Mp news: लालगांव- बाजार से एक किलोमीटर दूर लालगांव बैकुंठपुर फूल देवास मार्ग पर सहरांव नदी पर मार्ग विहीन पुल रहने के कारण लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं ठेकेदार द्वारा पुल निर्माण किया गया किंतु दोनों छोर से पुल पर पीसीसी सड़क निर्माण कराना ठेकेदार ने भुला दिया अब जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई है।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लगभग 5 साल पहले सहरांव नदी पर पुल निर्माण का कार्य आरंभ किया गया पुल बनता देख ग्रामीण भी काफी उत्साहित थे पुल तो किसी कदर बन गया । किंतु पुल पर सड़क दोनों छोर से आज तक नहीं बन पाया यहां पर सड़क निर्माण का कार्य आज भी अधर में लटका हुआ है। जबकि यह एक मुख्य मार्ग है जो रीवा जिले को लालगांव बैकुंठपुर कटरा होते हुए प्रयागराज को जोड़ता है। बताया जा रहा है इस सड़क का निर्माण कराने बाली कंपनी रीवा जिले के कांग्रेस नेता की है।
बरसात में बढ़ जाती है परेशानी Mp news
:पुल पर सड़क नहीं बनने के कारण बरसात आते ही परेशानी बढ़ जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल पिछले 5 वर्ष पहले बनना शुरू हुआ था. लेकिन पुल का निर्माण कराकर दोनों छोर से बिना मार्ग का निर्माण कराये ही ठेकेदार द्वारा छोड़ दिया गया जिसके चलते बरसात में वाहन उक्त मार्ग में फंस जाते हैं फिसल कर गिरने वाले लोग अपने हाथ पैर गंवा रहे हैं। शीघ्र ही उक्त मार्ग के निर्माण कराए जाने की मांग ग्रामीण जनों द्वारा की गई है।