MP News: सागर में हरदोई शिव मंदिर के पास शिवलिंग बना रहे बच्चों पर दीवार गिर गई, जिससे नौ बच्चों की मौत हो गई,इस मामले को लेकर कलेक्टर दीपक आर्य ने हादसे की जानकारी दी है।
MP News मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर इलाके में दीवार गिरने के मामले को लेकर कैरेक्टर दीपक आर्य ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सागर में लगातार 30 घंटे से बारिश हो रही है यहां पर सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण,पुराने जर्जर मकान की दीवार ढह गई, इस हादसे को लेकर कलेक्टर ने जांच शुरू करवा दी है। MP News
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर के साहपुर इलाके के शिव मंदिर के पास भागवत कथा के दौरान शिवलिंग बना रहे विद्यार्थियों पर पुराने जर्जर मकान की दीवार गिरी है। झांसी में नौ बच्चों की मौत हो गई पूरे मामले को लेकर सागर के कलेक्टर दीपक आर्य ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत की है और उन्होंने इसकी पूरी जानकारी दी है।
MP News पुराना था मकान हुआ हादसा
सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए बताया है की, मकान काफी पुराना था लेकिन बारिश भी इसके गिरने का एक बड़ा कारण है, मकान पहले से ही ज्यादा था, और तेज बारिश के चलते यह मकान गिर गया जिसमें 9 बच्चों की मौत हुई है।
MP News पिछले 30 घण्टे से हो रही बारिश
आपकी जानकारी के लिए बता दे पिछले 30 घंटे से सागर में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, इसकी वजह से मकान की दीवार रह गई है और बच्चों पर दीवार गिर गई है, उन्होंने अभी कहा कि हादसे में नौ बच्चों की मौत हुई है और दो बच्चे घायल है।
उनका उपचार जारी है। कलेक्टर दीपक आर्य के मुताबिक जिन दो बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनकी हालत खतरे से बाहर है। यानी वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।
MP News घायल बच्चों ने दी ये जानकारी
इस हादसे में घायल बच्चों से कलेक्टर दीपक आर्य ने अस्पताल पहुंचकर बातचीत की. कलेक्टर ने एबीपी न्यूज़ से बताया कि जहां पर भागवत कथा चल रही थी उसके पास टेंट लगाकर शिवलिंग बनाने का धार्मिक कार्य भी चल रहा था,रविवार की छुट्टी होने की वजह से बड़ी संख्या में यहां पर विद्यार्थियों ने पहुंचकर
शिवलिंग बनाने के आयोजन में हिस्सेदारी की,जब बच्चे शिवलिंग बना रहे थे उसी समय दीवार गिर गई, जिसकी वजह से बच्चे टेंट के अंदर ही फंस गए,इस मामले में कलेक्टर की मॉनिटरिंग में जांच शुरू करवा दी गई है।
पीएम मोदी ने मृतकों के परिवार वालों के लिए किया घोषणा
पीएमओ ने इस हादसे को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने मध्य प्रदेश के सागर में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने घटना पर दुख
जताया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बच्चों की मौत की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।
इन बच्चों की हुई मौत
दर्दनाक हादसे में दिव्यांश साहू पुत्र नितेश साहू, वंश लोधी पुत्र यशवंत लोधी, नीतेश पटेल पुत्र कमलेश पटेल, ध्रुव यादव पुत्र जगदीश यादव, पर्व विश्वकर्मा पुत्र कृष्ण विश्वकर्मा, दिव्यराज साहू पुत्र गोविंद साहू, सुमित प्रजापति पुत्र महेश प्रजापति और खुशी पटवा पुत्री अमित पटवा समेत एक अन्य बच्चे की मौत हो हुई है।