MP News: लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद दिल्ली में नेताओं का आवागमन शुरू है। भाजपा कांग्रेस आए दिन कई बड़ी महत्वपूर्ण बैठक बुला रही है, दिल्ली में आज 8 जून को CWC कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक जारी है। वही, एनडीए जीत के बाद कार्यकर्ता सहित बड़े नेताओं का दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की जा रही है। एनडीए की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार 9 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम और असम के सीएम ने पीएम मोदी की तुलना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से की है
MP News today क्या बोले मध्य प्रदेश डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला
मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “लोगों में बहुत उत्साह है। लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं… जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे व्यक्ति होंगे जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।”
अयोध्या पहुंचे असम के सीएम
अयोध्या पहुंचने पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “भारत के इतिहास में कोई प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगा यह एक ऐतिहासिक क्षण है। हमारी पीढ़ी ने कभी ऐसी घटना नहीं देखी है। हमने सुना था कि जवाहर लाल नेहरू तीसरी बार प्रधानमंत्री बने थे लेकिन हमारी पीढ़ी ने कभी नहीं देखा। ये देश के इतिहास में सैभाग्य है। पीएम मोदी के नेतृत्व में हम एक स्वर्णिम भारत की ओर अग्रसर होने जा रहे