MP News: 20 जून को मिली थी छुट्टी, इससे पहले आ रहा पार्थिव शव, मध्य प्रदेश का लाल हुआ शहीद, आज होंगे पंचतत्व में विलीन

MP News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सीआरपीएफ जवान कबीर दास की कठुआ आतंकी हमले में शहादत हो गई कबीर की भोपाल में पोस्टिंग होने वाली थी. शहीद जवान परिवार में चार भाई बहन में सबसे बड़े थे पूरा परिवार कबीर दास पर आश्रित था परिवार में 6 एकड़ जमीन है इस जमीन पर उनके छोटे भाई खेती करते हैं शाहिद के परिवार में माता-पिता भाई-बहन दोनों बहनों की शादी हो चुकी है पिता भी इस दुनिया में नहीं है उनका स्वर्गवास हो चुका है परिवार अब खेती करके गुजारा करता है

सही जवान कबीर दास की शादी साल 2020 में हुई थी उनकी कोई संतान नहीं है अब घर में मां और पत्नी अकेली रह गई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जम्मू कश्मीर में बीते 48 घंटे में तीन आतंकी घटनाएं देखी गई है पहली घटना रविवार को जम्मू संभाग रियासी जिले में हुई जहां आतंकियों ने एक बस को निशाना बनाया मंगलवार को कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सदा सुखल गांव में आतंकी हमला हुआ इसमें एक ग्रामीण घायल हो गए क्रॉस फायर में दोनों आतंकी भी मारे गए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP News: MP में पहली बार सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख दोनों रीवा से, एक ही स्कूल में एक साथ पढ़े

इस आतंकी मुठभेड़ के दौरान छिंदवाड़ा के सीआरपीएफ जवान कबीर दास को गोली लगी घायल कबीर दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया वह बुधवार सुबह इलाज के दौरान शहीद हो गए. कबीर दास 35 वर्ष के थे छिंदवाड़ा के बिछुआ तहसील के पुलपुलदोह के रहने वाले कबीर ने साल 2011 में सीआरपीएफ ज्वाइन की शहीद कबीर दास का अंतिम संस्कार गुरुवार को पैतृक गांव पुलपुलदोह में कराया जाएगा उनका पार्थिव देव विशेष विमान से नागपुर से गांव पहुंचने वाला है

कबीर दास की मां ने बताया कि 8 दिन पहले 20 दिन की छुट्टी के बाद वह ड्यूटी पर लौटे थे किसी काम को वह 20 जून को घर वापस आने वाले थे लेकिन इससे पहले की शहादत हो गई उनकी पोस्टिंग भोपाल में भी होने वाली थी पूरा परिवार कबीर की सैलरी पर ही आश्रित था प्रदेश के सीएम मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है छिंदवाड़ा से पूर्व सांसद नकुलनाथ ने एक्स पर लिखा है सर्वोच्च बलिदान के लिए देश आपका सदैव ऋणी रहेगा

शाहिद कबीर दास के पार्थिव शरीर आने में अब से कुछ देर का वक्त और बचा हुआ है। शासन प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी की जा चुकी है। कबीर दास के इस शहादत से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों को ढाढस बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ डीआईजी पहुंची। शहीद की अंतिम तैयारी की जा रही है

Leave a Comment