Mp news: एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रीवा में हुआ वृक्षारोपण डिप्टी सीएम ने कह दी बड़ी बात

Mp news: एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम बोले हम सब मिलकर अपनी मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाए रीवा के लोग हुए संस्कारी जिला बना संस्कार धानी !

मध्य प्रदेश में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रीवा जिले के पुलिस लाइन में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और रीवा जोन के आईजी सहित रीवा एसपी ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाग लिये मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संबोधित करते हुए बताएं कि जिस तरह मां अपने बच्चों की परिवरिश करती है!

उसी तरह से हमारा दायित्व है कि हम भी अपने अपने घरो और आस पास पेड़ लगाने चाहिए और उन्हें संरक्षण देंना चाहिए ।जिससे पौधा जल्द से जल्द तैयार हो सके जिस तरह अपनी मां बच्चों को पाल पोस कर उनकी परिवरिश करके उन्हें बड़ा करती है उसी तरह हमें भी पेड़ पौधों को लगाकर उन्हें पाल-पॉस्कर उनकी परिवरिश करके उन्हें बड़ा करना चाहिए ।

अगर हम पेड़ पौधे को सही तरीके से नहीं लगाएंगे छोड़ देंगे तो वह टेढ़ा होता जाएगा और वह देखने में भी अच्छा नहीं लगेगा इसलिए हमें ऐसे पौधे लगाना चाहिए ऐसी परिवरिश करना चाहिए कि हमारा पेड़ सीधा जाए जिससे देखने में सुंदर लगे।
आपको बता दे रीवा पुलिस लाइन ग्राउंड में पुलिस परिवार के सदस्यों छात्रों को संबोधित करते हुए आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार एसपी विवेक सिंह व मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

पुलिस लाइन में परेड ग्राउंड आवासी परिसर के आसपास 1000 से अधिक पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया है इसके अलावा अंकुर बाय ड्यूड एप के माध्यम से किए गए वृक्षारोपण की फोटो भी अपलोड कर मध्य प्रदेश सरकार के अभियान में सहभागिता की गई है।

Mp news: रीवा के लोग हुए संस्कारी, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पौधा रोपण कार्यक्रम के दौरान बताया कि रीवा के लोग अब संस्कारी हो चुके हैं पहले था कि रीवा के लोग जहां कहीं भी सड़क पर चलते कचरा छिलका दिस्पोजल प्लेट फेंक देते थे मगर अब ऐसा रीवा के लोग नहीं कर रहे हैं अगर कुछ खाते हैं तो सड़कों पर गंदगी नहीं करते हैं उसको अपने गाड़ी में ही रखे रहते हैं और डस्टबिन खोजते हैं जहां डस्टबिन मिलती हैं उसी में उस कचड़े को डाल देते है ।

और कहि डस्तविन नही दिखी उस कचड़े को अपने जेब मे रख लेते है और डस्टबिन मिलने पर ही उसमें कचरा डालते हैं इसलिए रीवा के लोग अब संस्कारी हो चुके हैं। रीवा को साफ और स्वच्छ बनाने में सबसे बड़ा रीवा की जनता का योगदान है अगर हम साफ है सुरक्षित है तभी हम शहर को साफ सुथरा रख सकते हैं।

Mp news: रीवा बनी संस्कार धानी डिप्टी cm

मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताएं कि मध्य प्रदेश का रीवा जिला संस्कार धानी हो चुका है यहां संस्कार वालों की कोई कमी नहीं है पहले के लोगों में देखा जाता था कि संस्कार व प्रतिभा नहीं दिखती थी मगर अब लोगों में संस्कार कूट-कूट कर भरा हुआ है ।

जिस तरह हम अपने बच्चों की परवरिश करते हैं इस तरह हम सभी को एग्जुट होकर पेड़ लगाना चाहिए और उस पौधे की परवरिश करनी चाहिए क्योंकि हर एक बच्चे को माता-पिता के सहारे की आवश्यकता होती है इसलिए पौधे को लगाने वाले ही उसके माता-पिता और उसके पालक है।

यह वीडियो हरित प्रवाह यूट्यूब लिया गया है

Leave a Comment