MP News: 14 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश कॉलेज में अब विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर वेद पुराण तक की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। रविवार को प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शुरू किया जा रहे हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेई आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में इस स्कीम का शुभारंभ करेंगे
रोजगार देने वाले विषय लॉजिस्टिक हवाई जहाज से संबंधित कोर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मार्केटिंग पढ़ने का ध्यान रहेगा साथ युवा पीढ़ी को वेद उपनिषद पुराण भी पढ़ाए जाएंगे
मध्य प्रदेश के पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस को IIT – IIM के तर्ज पर डेवलप होगा विद्यार्थी एक रुपए रोज के किराए पर बस से रोज कॉलेज आ जा सकेंगे
इन कॉलेज में सेक्टर स्किल काउंसलिंग की सहायता से आठ स्किल बेस्ड ग्रेजुएशन कोर्स बनाए जाएंगे ऐसे में आपको बता दें कि आज से शुरू हो रहे कॉलेज में क्या खास रहेगा
MP News IIT से होगा एमओयू, 2 सर्टिफिकेट कोर्स चलेंगे
सभी कॉलेज में NCTE से परमिशन मिलने पर B.Ed पाठ्यक्रम शुरू होगा। वही आईआईटी दिल्ली से एमओयू के आधार पर कॉलेज में दो सर्टिफिकेट कोर्स 90 घंटे ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और फिनिटी की AI संचालित होंगे
हर कॉलेज को 40 लाख दिए, 336 करोड़ होंगे खर्च
पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस की अधो संरचना भवन ,विकास , लाइब्रेरी खेल सुविधा, विस्तार लैब उपकरण फर्नीचर के लिए 336 करोड रुपए खर्च होंगे। पीएम कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस को 40 लख रुपए प्रति महाविद्यालय देकर कैंपस डेवलपमेंट करने की भी मंजूरी दी है कई है जिसमें मरम्मत पुताई एंट्री गेट पर सिगनेज और गार्डन की हरियाली का कार्य होगा
कृषि और वेद पुराण पाठक्रम शुरू होंगे
सभी कॉलेजों में उच्च शिक्षा विभाग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर रोजगार पाठ्यक्रम शुरू होगा जिसमें कृषि और पर्यटन से जुड़े पाठ्यक्रम को शामिल करना है। बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू होंगे प्रदेश में ड्रोन नीति निर्माण पर शिक्षा दी जाएगी
कॉलेजों में मल्टी कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन क्लासेस शुरू करने के लिए 7 कॉलेज में नए कोर्सेस शुरू किए जाएंगे।
55 कॉलेजों में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर संस्कृत, बायोटेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस के नए सब्जेक्ट शुरू होंगे।
55 कॉलेज में अलग-अलग 27 विषयों में स्नातकोत्तर विषयों की क्लासेस शुरू होंगी।
वेद, पुराण, उपनिषद पढ़ने को मिलेंगे। 40 प्रतिशत रियायत पर पुस्तकें मिलेंगी।
भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ, विद्यार्थी पुस्तक सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। यहां भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित पुस्तकें जैसे वेद, पुराण, उपनिषद शिक्षकों, विद्यार्थियों और आमजन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वीडियो भी उपलब्ध रहेंगे।
कॉलेजों में हिंदी ग्रंथ अकादमी के काउंटर की स्थापना होगी, जिसमें हिन्दी ग्रंथ अकादमी की प्रकाशित पुस्तकें 40 प्रतिशत रियायती दर पर उपलब्ध होंगी।
कॉलेज कैंपस में विद्या वन विकसित होंगे, 1 रुपए रोज पर चलेगी विद्यार्थी सेवा
उच्च शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि पीएम कॉलेज आफ एक्सीलेंस में पर्यावरण संरक्षण और सघन पौधारोपण के लिए विद्या वन विकसित होंगे विज्ञापन प्रभारी मंत्री सांसद विधायक जनप्रतिनिधियों समिति के अध्यक्ष व सदस्यों के द्वारा पौधे रोपे जाएंगे
इसके लिए भूमि को चिन्हित कर फ्लेक्स लगाने और पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का इंतजाम करने के निर्देश है यहां नीम पीपल गूलर इमली महुआ और फलदार देसी प्रजाति के पौधे लगाने के निर्देश हैं
संभागीय मुख्यालय पर दो बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए एग्रीमेंट करने होंगे।
जिलों में कॉलेज प्रबंधन एक-एक बसों की सेवा शुरू करेंगे।
बस सेवा महाविद्यालयों के जनभागीदारी मद से शुरू होगी।
हर माह हर विद्यार्थी से बस से आवागमन पर 30 रुपए शुल्क वसूला जाएगा।
बस शुरू करने के लिए सरकार की भंडार क्रय नियम प्रक्रिया का पालन करते हुए टेंडर बुलाने और बस सर्विस प्रोवाइडर के चयन का काम किया जा रहा है।
बसों के संचालन शुरू करने के बाद रूट और बस के राउंड का निर्धारण स्थानीय परिस्थिति के आधार पर प्राचार्य व कलेक्टर तय करेंगे।
जो बसें कॉलेज के लिए चलेंगी उनके चालक, परिचालक की योग्यता व अन्य शर्तों के साथ बसों की फिटनेस, वाहन सुरक्षा की व्यवस्था परिवहन विभाग के नियमों के अनुकूल होगी।
हर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज बस में स्थायी बैनर आगे और पीछे लगाया जाकर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। (MP News)
रीवा संभाग के इन कॉलेजों में शुरू होगी सुविधा
शा. माडल साइंस कॉलेज, रीवा शा. शहीद केदारनाथ कॉलेज, मऊगंज शासकीय पीजी कॉलेज, सीधी शा. पीजी कॉलेज बैढ़न, सिंगरौली शासकीय पीजी कॉलेज, सतना शासकीय पीजी कॉलेज, मैहर (MP News)