MP news: 23 जून 2024/ एमपी के सिवनी में गौवंश हत्याकांड के मामले में मुख्यमंत्री का बड़ा एक्शन नप गए कलेक्टर और एसपी, बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से है जहां सिवनी जिले में गौवंस हत्याकांड के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव एक्शन मोड पर आ गए हैं आपको बता दे की mp के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गौवंस हत्या कांड की घटना के बाद कलेक्टर और Sp पर गाज गिरा दी है।
रीवा में राकेश सिंह दे चुके है सेवाएं , MP news
MP News CM mohan yadav action प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव cm का एक्शन मोहन यादव ने एक्शन लेते हुए Sp और कलेक्टर को सिवनी जिले से हटा दिया है आपको बता दें रीवा जिले में पुलिस कप्तान रह चुके राकेश कुमार सिंह को सिवनी जिले से अब हटा दिया गया है और कलेक्टर को भी हटाया गया है अब रीवा नगर निगम आयुक्त रही संस्कृति जैन होगी सिवनी जिले की नई कलेक्टर आज देर शाम आदेश भी जारी कर दिया गया है ।
MP News: सीएम मोहन यादव के निर्देश से मचा हड़कंप, नर्सिंग घोटाले में पूर्व अधिकारी पर गिरी गाज
Cm ने किया X पर ट्वीट ,Mp news
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले को लेकर x पर जानकारी देते हुए बताएं कि शिवनी में हुए गौवंस हत्याकांड के मामले में sp और कलेक्टर की कार्यवाही में लापरवाही मिलने पर तत्काल हटाया गया है और जल्द से जल्द सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश भी दे दिए गए हैं । पूरा मामला सिवनी जिले के घूमा मझगमा और धनोरा नदी और तालाब के पास का है जहां गाय और बैल के शव मिले थे जिसमें 58 गोवंश और बैल भी शामिल थे घटना की सूचना के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह पहुंचे थे प्रथम दृश्त्या गोवंशों के शब को देखा गया तो उनकी गला रेट कर हत्या की गई थी ।
मुख्यमंत्री का एक्शन, Mp news
इस घटना के बाद CM मोहन यादव एक्शन मोड पर आ गए और एसपी कलेक्टर को तत्काल ही जिले से हटा दिये है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने तत्काल ही फरमान जारी करते हुए बताएं कि जितने भी अपराधी हैं किसी को बक्सा नहीं जाएगा तत्काल ही कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें जिसके बाद सिवनी जिले की पुलिस भ एक्शन मोड पर आ गई है और आरोपियो की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर आरोपियों की पहचान की जा रही है आपको बता दे 2023 विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार एक्शन मोड पर दिख रहे हैं उनका साफ-साफ कहना है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा अगर हमें बुलडोजर चलाने की आवश्यकता पड़ती है तो हम बुलडोजर भी चलवाएंगे।
MP News: सीएम मोहन यादव के निर्देश से मचा हड़कंप, नर्सिंग घोटाले में पूर्व अधिकारी पर गिरी गाज