MP News: 7 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश में सुसाइड का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है प्रदेश के खंडवा के खेरदा में रहने वाले एक शख्स ने अपने सिर के बाल झड़ने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर लिया
युवक किसान परिवार से ताल्लुक रखता है अपने परिवार के साथ खेती और मजदूरी का कार्य कर जीवन यापन कर रहा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ दिनों से उसके सिर के बाल झड़ गए थे जिसके चलते उसको लग रहा था कि उसका चेहरा खराब हो गया
यही कारण था कि उसने कीटनाशक दवा पीकर जीवन का सफर खत्म कर लिया। परिजन उसे लेकर तत्काल अस्पताल पहुंचे तब तक बहुत देर हो चुकी थी पुलिस इस मामले कि तह तक जांच कर रही है
यह मामला मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खेरदा ग्राम का है यहां रहने वाले राहुल अपने बाल झड़ना की समस्या से परेशान था
20 साल के राहुल को लगाकर बाल झड़ने से उसकी सुंदरता कम हो जाएगी अपनी समस्या को लेकर वह अक्सर तनाव में रहा करता था
परिजनों को समझाने के बाद भी वह नहीं माना इधर परिजनों का कहना है कि मृतक मानसिक रोगी हो गया था वह अपने बाल झड़ना से काफी परेशान तनाव में रहा करता था
इसी के चलते वह किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं कर पाता था। यही वजह है किसने कीटनाशक दवा पी ली कीटनाशक पीने के बाद जैसे ही परिजनों को पता चला उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया परिजनों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही
आपको बता दे हेयर फॉल न केवल शारीरिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी व्यक्ति को प्रभावित करते हैं कई लोगों का ऐसा मानना है कि बार-बार होने वाले तनाव भी हेयर फॉल का मुख्य कारण है
लेकिन हेयर फॉल का इकलौता कारण नहीं है कई ऐसी मेडिकल कंडीशन है जो बाल झड़ने के लिए भी जिम्मेदार होती है
MP News क्यों होती है हेयर फॉल की समस्या
बाल झड़ने का सबसे आम कारण है तनाव साथ ही पोषक तत्वों की कमी रूसी ,स्कैल्प में एक्स्ट्रा बीमारी और थायराइड इनबैलेंस इसके अलावा बालों के कलर या ब्लीच करना
केमिकल ट्रीटमेंट जैसे इत्यादि कारण भी हो सकते हैं। प्रेगनेंसी हॉरमोन इंबैलेंस भी बाल झड़ने के प्रमुख कारण हो सकते हैं इसके साथ ही दावों के साइड इफेक्ट जैसे खून का पतला करना ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव और एंटी इंफ्लेमेटरी दवाएं आदि शामिल है।