MP news 18 जून 2024/ चित्रकूट के बालमुकुंद आचार्य के आश्रम में 2 जून को तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले को लेकर वे कोर्ट भी पहुंचे थे, लेकिन वहां से उनको राहत नहीं मिली, जिसके बाद मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला से नाराज होकर 18 जून मंगलवार को डिप्टी सीएम के आवास पर आत्मदाह करने की धमकी दी थी जिसके बाद रीवा प्रशासन हरकत में आया पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया
शहर के अमहिया स्थित डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला का आवास मंगलवार को पुलिस छावनी में तब्दील हो गया और पुलिस ने घर के चारों तरफ नाकेबंदी करके यहां आने जाने वाले लोगों की निगरानी कर रही।
वही उनके आवास में भारी पुलिस पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट के महंत बालमुकुंद आचार्य द्वारा सतना में घोषणा की गई थी कि वह 18 जून को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास में आत्मदाह करेंगे। उनकी घोषणा के चलते जिला प्रशासन अलर्ट है और पुलिस बल लगाया गया है।
MP News आश्रम में तोड़फोड़ की कार्रवाई से है नाराज हैं महंत
बताया जाता है कि चित्रकूट के बालमुकुंद आचार्य के आश्रम में 2 जून को तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले को लेकर वे कोर्ट भी पहुंचे थे, तो वहीं बालमुकुंद आचार्य का आरोप है कि प्रशासन एवं पुलिस इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
जिससे वह नाराज होकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास में हुए 18 जून को आत्मदाह करने की चेतावनी दिए है। मंहत के घोषित आत्मदाह की धमकी को देखते हुए उनके आवास में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।