MP News crime: घर में हुई घटना को छुपाने के लिए अपने रिश्तेदारों को फोन करके जानकारी दी कि घर गिरने की वजह से सिर में चोट लगी जिसके कारण दादी की मौत हो गई लेकिन घर पहुंचते ही रिश्तेदारों ने सारा राज जान लिया
MP News today: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में मां को गलत शब्द कहने पर 23 साल के युवक ने अपनी 60 वर्षी दादी की कथित रूप से कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। जिले में एक अन्य मामले में जमीन विवाद को लेकर 30 वर्षीय पुत्र ने 55 साल के पिता को कथित रूप से पीट कर मौत के घाट उतार दिया पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है
बरघाट थाने के प्रभारी मोहनीश सिंह के द्वारा मीडिया को बताया गया की कथित रूप से दादी की हत्या करने की घटना गुरुवार रात की है जहां जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बालाघाट मार्ग स्थित बोरी कला गांव में,
उन्होंने आगे जानकारी देते बताया कि नागपुर में पिता के साथ मजदूरी करने गई मां के संबंध में दादी द्वारा गलत शब्द कहे जाने पर आरोपी पोते सचिन कोरे ने अपना संतुलन बिगाड़ा और घर में रखी कुल्हाड़ी से फूलवंता बाई सिर पर वार किया जिससे 60 वर्षीय वृद्ध महिला की मृत्यु हो गई
अधिकारियों ने कहा की हत्या के बाद अपराध छुपाने के लिए आरोपी युवक ने रिश्तेदारों को फोन किया और बताया कि घर गिरने की वजह से सिर में चोट लगी जिसके वजह से मौत हुई पर घर पहुंचने पर रिश्तेदारों की पूरी सच्चाई पता चल गई बाद में घटना की जानकारी बरघाट पुलिस को बताएगी
MP News hindi जमीन विवाद में बेटे ने बाप की की हत्या
अन्य मामले में गुरुवार को सिवनी जिले के घंसौर थाना अंतर्गत सूचना मेहता गांव में 30 साल के बेटे ने जमीन विवाद पर अपने 55 वर्षीय पिता की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी घंसौर थाना प्रभारी अनिल पटेल के द्वारा मीडिया को बताया गया कि पुलिस ने आरोपी काशीराम को गिरफ्तार किया है।
55 वर्षी सुमेरीलाल से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था सुमेरीलाल ने अपने नाम की जमीन किसी और को बेच दी जबकि उसका इकलौता बेटा काशीराम जमीन न बेचने पर जिद कर रहा था पुलिस ने शव पीएम के लिए रिश्तेदारों को सौंप दिया है