MP News chhindwara: जम्मू के कठुआ में आतंकवादी मुठभेड़ में शहीद हुए छिंदवाड़ा के कबीर दास उइके का पार्थिव शरीर गुरुवार दोपहर 12:00 बजे गृह पुलपुलदोह लाया गया। यहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया जैसे उनकी पत्नी ने पार्थिव शरीर देखा तो रोने लगी सभी परिजनों की आंखों से आंसू बह चले पूरे गांव में मातम पसर गया
मंगलवार को कठुआ में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया था इस पोस्ट पर तैनात जवानों और आतंकवादियों के बीच झड़प हुई. जिसमें कबीर दास को सीने में गोली लगने से घायल हुए. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में ले जाया गया इलाज के दौरान शहीद हो गए. वह अपने पीछे मां भाई और पत्नी को छोड़ गए दो बहनों की शादी हो चुकी है
शहीद कबीर दास के सास ससुर ने बताया की बेटा 8 दिन पहले घर आया था। उसकी भोपाल में पोस्टिंग होने वाली थी पर भगवान को शायद कुछ और मंजूर था मेरा बेटा उससे पहले ही शहीद हो गया बेटा देश के लिए कुर्बान हुआ है बच्चों को हमेशा अच्छी शिक्षा दी है. बेटी को घायल होने की सूचना दी थी शहीद होने कि नहीं दी थी दामाद भोपाल तबादला करवा लिया था
MP News कैबिनेट मंत्री और छिंदवाड़ा सांसद पहुंचे शाहिद के घर
प्रदेश के पीएचई मंत्री और छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू वीर जवान के अंतिम विदाई में पहुंचे संपत्तिय उईके और सांसद बंटी साहू ने कहा कि राजकीय सम्मान के साथ यहां पर हम सब लोग उनको श्रंधाजली अर्पित करने पहुंचे हैं शाहिद के परिजनों से बात की है। बता दे जवान के अंतिम संस्कार में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों ने जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की