Mp News चोरहटा थाना प्रभारी को निलंबित करने पत्रकार महासंघ ने आईजी को सौंपा माँगपत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mp News : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने दी आंदोलन की चेतावनी: रीवा, सरकार आए दिन मीडिया के प्रति संवेदनशील होने की बातें करती है और पत्रकारों की सुरक्षा व उनके अधिकारों की रक्षा करने का दावा करती है। वहीं प्रशासन द्वारा इस हेतु आदेश निर्देश तो जारी किए जाते रहे हैं लेकिन ये सारे दावे व आदेश उस समय दरकिनार हो जाते हैं जब पुलिस के खिलाफ लिखी गई निगेटिव खबर की खुन्नस निकालने पुलिस विभाग के ही मातहत मीडिया को ही अपना निशाना बना डालते हैं।

Mp News पत्रकार को फंसाने पुलिस ने रची भूमिका

हालही में मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर के एक दैनिक समाचार पत्र के युवा पत्रकार को पुलिस के भ्रष्टाचार व लूट खसोट की खबर लिखना इतना मंहगा पड़ गया की उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। बीते दिनों का बायका कुछ यूँ है की पिछले कई वर्षों से मीडिया में कार्य करने वाले ग्राम करहिया नंबर 2,थाना चोरहटा निवासी दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत युवा पत्रकार रिषभ पाण्डेय प्रांशू के घर का पिछले काफी समय से पारिवारिक जमीनी विवाद बड़े पिता से चल रहा है

जिसकी कई बार थाने में शिकायत हो चुकी है लेकिन चोरहटा पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करने की बजाय बड़ी घटना या बड़े षड्यंत्र का इंतजार कर रही थी। जानकारी के मुताबिक पत्रकार के पिता रावेन्द्र पाण्डेय एवं बड़े पिता का बाड़ी हटाने को लेकर आपसी कहासुनी व धक्का मुक्की हुई और मामला थाने तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों से शिकायत के बाद पुलिस ने पत्रकार के पूरे परिवार के ऊपर मारपीट का प्रकरण दर्ज कर लिया,जबकि पारिवारिक या जमीनी विवाद से पत्रकार या पत्रकारिता का कोई लेना देना ही नहीं है।

इस मामले ने उस वक्त एक नया मोड़ ले लिया जब दो दिन बाद अचानक बड़े पिता के घर की एक महिला संजय गाँधी अस्पताल में एडमिट हुई और आरोप लगाया मारपीट के दौरान पत्थरबाजी में उसका गर्भपात हो गया है। पुलिस ने महिला की एमएलसी के आधार पर धारा बढ़ाते हुए तत्काल पत्रकार रिषभ पाण्डेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जबकि इस मामले पर गंभीरता से गौर किया जाए तो पुलिस को दी गई प्राथमिक शिकायत में महिला के साथ मारपीट का कोई जिक्र नहीं था एवं मेडिकल आफीसर से एमएलसी की क्योरी नहीं कराई गई की आखिर किस कारण से गर्भपात हुआ है। जबकि पुलिस के आला अधिकारियों से पत्रकार ने यह फरियाद की थी।

Mp News अब शुरू हुआ पत्रकार को बदनाम करने की साजिश का सिलसिला

पत्रकार ऋषभ पाण्डेय को बदनाम करने के दृष्टिकोण से सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें चलाई गईं और मनगढंत कहानी बनाकर उनके ऊपर कूटरचित मुकदमा दर्ज कराया गया।


पत्रकारों के संबंध में जारी शासन के आदेशों की चोरहटा पुलिस ने की अनदेखी Mp News


चोरहटा पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को दरकिनार करते हुए पत्रकार साथी पर द्वेषपूर्ण असंवैधानिक कार्यवाही की गई है,जबकि शासन के परिपत्र में पत्रकारों से संबंधित मामलों में स्पष्ट निर्देश हैं की किसी भी पत्रकार के विरुद्ध पुलिस के समक्ष आई शिकायत पर रेन्ज स्तर के किसी पुलिस अधिकारी से जाँच कराए जाने के उपरांत ही प्रकरण पंजीबद्ध किया जाना चाहिए एवं जानकारी के अभाव में की आरोपी एक पत्रकार है की स्थित में यदि कोई प्रकरण पंजीबद्ध हो गया हो तो रेन्ज स्तर के अधिकारी द्वारा मामले की जांच एवं विवेचना उपरांत ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इस शासनादेश के विपरीत कार्य करने वाले पुलिस अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाई करने की बात उल्लेखित है।

खबर से बौखलाई पुलिस ने की ज्यादती Mp News

हालांकि इस पूरे मामले में चोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत ने अपने आपसी द्वेष व दुर्भावना के चलते पत्रकार रिषभ पाण्डेय पर झूँठा एवं नियम विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। चोरहटा पुलिस द्वारा एक पत्रकार साथी पर की गई नियम विरुद्ध कार्रवाई को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है।

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की टी आई को निलंबित करने की मांग सौपा पत्र Mp News

उक्त कार्यवाई को लेकर पत्रकार विकास परिषद,भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ व युवा पत्रकार संघ सहित जिले के पत्रकारों ने घटना की निंदा करते हुए चोरहटा थाना प्रभारी श्रृंगेश सिंह राजपूत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है एवं पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह से युवा पत्रकार ऋषभ पाण्डेय के ऊपर लगाए गए मनगढंत आरोप की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है। साथ ही चोरहटा थाना प्रभारी द्वारा एक पत्रकार की गरिमा को अनदेखा करते हुए शासनादेश की अवहेलना कर नियम विरुद्ध पत्रकार रिषभ पाण्डेय के विरुद्ध कार्रवाई करने पर अविलंब थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक से की है।

पूर्व में पत्रकरो के विरुद्ध दर्ज हो चुके हैं फर्जी मुकदमे Mp News

रीवा जिले में ऐसे कई पत्रकार साथी हैं जिनके विरुद्ध पूर्व में भी रीवा पुलिस ने मनगढ़ंत फर्जी मुकदमा सिर्फ खबर की खुन्नस को लेकर दर्ज किया था आपको बता दे बिछिया थाने में कुछ पत्रकार साथी के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक 2018 , 19 में फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया था वही रीवा शहर के सिविल लाइन थाने में भी कुछ पत्रकार साथियों के ऊपर खबर की खुन्नस को लेकर पुलिस ने फर्जी मुकदमे दर्ज किए थे ।

IG से मिलेगा पत्रकारो का जत्था Mp News

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने रविवार को हुई आवश्यक बैठक में निर्णय लिया है की पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार से मुलाकात कर झूंठे मामले की निष्पक्ष जांच व न्यायोचित कार्रवाई हेतु आवश्यक मांग पत्र सौंपकर घटना से अवगत कराएगा।

Mp News अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त कई पुलिसकर्मी कर चुके हैं पूर्व में षड्यंत्र

रीवा जिले के कई थाने के कई पुलिस कर्मी पूर्व में भी पत्रकारो के खिलाफ फर्जी मुकदमे में फसाने का षड्यंत्र रच चुके हैं मगर उन्हें कामयाबी हाथ नहीं लगी थी मगर इस बार पुलिस ने ऐसा संयंत्र रचा की पत्रकार ऋषभ पांडे को भनक नहीं लगी और उसके खिलाफ गंभीर अपराध का मुकदमा दर्ज कर दिया गया बिना किसी ठोस जांच के ।

Leave a Comment