Mp News : दिनाँक 30 जून/ जब एक पिता अपनी बेटी को पाल पोस कर बड़ा करता है और उसका अच्छी जगह पर विवाह कर देता है मगर उस पिता की गरीबी और मासूमियत का फायदा उठाकर दहेज लोभियों को कितना भी दहेज दे दिया जाए मगर इन्हें संतुष्टि नही होती है सबकुछ मिलने के बाद भी असंतोष रहता हैं दहेज लोभी अपनी भूख मिटाने दूसरे की बेटी को अपने घर लाकर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर देते हैं ।
जी हां बिल्कुल आप सही सुन रहे हैं मैं आपको एक ऐसी ही घटना बताने जा रहा हूं जो mp के रीवा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विंध्य बिहार कालोनी की है जहा आपको बता दे की चोराहता थाना क्षेत्र के भोलगढ़ गाव से मई 2023 में एक पिता ने अपनी मासूम सी बेटी दीक्षा का ब्याह ऋषि मिश्रा निवासी विंध्य बिहार कालोनी के साथ किया था।
मगर उस गरीब पिता को शायद यह नहीं पता था कि जिस फूल सी बेटी पिता के घर से डोली में बैठकर विदा होकर अपने बसाए सपनो को साकार करने जा रही है उसी बेटी की एक वर्ष बाद ससुराल से अर्थी उठेगी । मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर दीक्षा की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मीडिया से अपनी पीड़ा व्यक्त की है आपको बता दे की ससुराल पक्ष के लोगों पर मॉयके पक्ष के लोगों ने दहेज की माग बार बार करते हुए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
5 लाख नगद और सोने चांदी के जेवर पाने के बाद भी नही मिटी भूख Mp News
मृतक दीक्षा के पिता ने बताया कि मई 2023 में हमने अपनी बेटी दीक्षा का विवाह विन्ध्य बिहार कॉलोनी में रहने वाले ऋषि मिश्रा से किया था दहेज के तौर पर तिलक में 5 लाख रुपए नगद एवं चार तोला सोना एवं चांदी के जेवर दिए थे मगर हमारी बेटी की शादी के कुछ महीने बाद से ही उसके ससुराल वाले उसका पति और सास, जेठानी , ननद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और पति अक्सर मारपीट करता था जिसका बीच में कुछ महीने पहले समझौता भी हम लोगों ने करवाया था मगर उसके बाद भी लगातार वह अपने आदतों से बाज नहीं आया और दीक्षा की हत्या करके उसे संजय गांधी अस्पताल में पहुंचा दिया और हमें फोन कर बताता है कि तुम्हारी बेटी को चक्कर आ गया है अस्पताल लाए हैं।
मॉयके पक्ष ने आक्रोशित होकर पुलिस हिरासत में लिए युवक की चप्पलों से कर दी धुनाई Mp News
मिलि जानकारी के मुताबिक बेटी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने सिविल लाइन पुलिस की हिरासत में लिए मृतक दीक्षा के पति ऋषि मिश्रा की चप्पलों से पिटाई कर दी है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है हालांकि संजय गांधी अस्पताल में काफी देर तक दोनों पक्ष के बीच कहां सनी होती रही और मारपीट की स्थिति निर्मित रही हालांकि हिरासत में लिए गए युवक को मायके पक्ष के लोगों से बचाने के लिए पुलिस ने युवक को पुलिस वाहन में बैठा कर वहां से भागी ।
अस्पताल प्रबंधन व पुलिस पर लगा गलत नाम लिखने का आरोप Mp News
मृत का के परिजनों ने संजय गांधी अस्पताल में उसे वक्त हंगामा कर दिया जब दोनों पक्ष अस्पताल में पहुंचे और बहस शुरू हो गई इस दौरान मृतक दीक्षा के पति को पुलिस ने अपने वाहन में बैठा लिया और भीड़ से बचाते हुए वहां से भागने में सफल रही मगर परिजनों का गुस्सा उसके बाद भी शांत नहीं हुआ उन्होंने संजय गांधी अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा डाले परिजनों का आरोप था कि आखिर पुलिस और डॉक्टरों ने मृतिका का आधार कार्ड क्यों नहीं मांगा परिजनों के द्वारा गलत नाम लिखाया गया है मृतका का दीक्षा नाम है मगर उसका गलत नाम दर्ज किया गया। वही इस पूरे मामले पर रीवा शहर की सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है जांच के बाद ही किसी ठोस नतीजे पर पहुंच पाएगी मृतिका दीक्षा का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह वीडियो यूट्यूब से लिया गया है