MP News: मतगणना के दौरान रीवा लोकसभा सीट में सियासत का हंगामा शुरू हो चुका है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के द्वारा निर्वाचन आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम नहीं होने देंगे चुनाव। यह सरा – सर गलत हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की वोट डायवर्ट कर दी गई बीजेपी में, हालांकि नीलम अभय मिश्रा के इन आरोपों को निर्वाचन आयोग ने खंडन किया है।
देश की चर्चित छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में बड़ा उलट फेर, कांग्रेस – भाजपा आमने सामने कि टक्कर
कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया आरोप
4 जून लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा के द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं कहा है कि सबकी मिली भगत है, आगे कहा , ‘ रीवा की पांच ईवीएम मशीन बदली मिली 17 सी फॉर्म में जो इवीएम के नंबर थे वह मिलान नहीं कर रहे इतना ही नहीं जो ईवीएम मशीन मिली है उनकी बैटरी कुछ की डेट थी तो कुछ की 90% थी जबकि नीलम मिश्रा ने कहा कि जिस समय
MP Election Result Live: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगे, दिग्विजय सिंह की टक्कर जारी
कम वोटिंग हुई तो कैसे बीजेपी को इतना मिला
कांग्रेस प्रत्याशी अभय नीलम मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इतनी कम वोटिंग हुई पर भाजपा को इतना ज्यादा वोट कैसे मिल गया, उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की वोटिंग कन्वर्ट कर दी गई है भाजपा में पहले बहुजन की की गई थी अब कांग्रेस की गई है, हम देखते है कैसे होता है चुनाव
रीवा लोकसभा सीट का क्या है अपडेट
4 जून की हो रही मतगणना में लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा ,कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा से आगे चल रहे हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी को 66,420 अब तक वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी को 52,274 मिले है। जनार्दन मिश्रा कांग्रेस प्रत्याशी से अभी तक आए नतीजों में 14,146 मतों से आगे चल रहे है
निर्वाचन आयोग ने आरोपों का किया खण्डन
कतिपय मीडिया के माध्यम से यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कुछ अभ्यर्थियों द्वारा लोक सभा आम निर्वाचन, 2024-ई०व्ही०एम० बदले जाने के संबंध में मीडिया में आपत्ति दर्ज की गई है। तत्संबंध में यह स्पष्ट किया जाता है कि जिन अभ्यर्थी / निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा दिनांक 04.06.2024 को मतगणना के दौरान रिटर्निग / सहायक रिटर्निग आफिसर के समक्ष जो कोई लिखित आपत्ति प्रस्तुत की गई है उनका नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है। यहाँ यह स्पष्ट है कि ई०व्ही०एम० रेण्डमाईजेशन की समस्त सूचियों मतगणना अभिकर्ताओं को ‘प्रदत्त फार्म 17सी जो अभ्यर्थियों के पास भी उपलब्ध है में प्रदर्शित ई०व्ही०एम० एवं मतगणना टेबल पर आई ई०व्ही०एम० मे कोई अंतर नहीं है। अतः ई०व्ही०एम० बदले जाने के संबंध में किसी भी प्रकार की टिप्पणी पूर्णतः भ्रामक एवं आधारहीन है, जिसका जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा खण्डन किया जाता है।