Mp News : सीधी जिले में आर आई ने दिया CM को चैलेंज रिश्वत लेते का Live वीडियो वायरल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Mp News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आदेश और निर्देशों की सीधी जिले के मझौली सर्किल आर आई ने धज्जिया उड़ा दी है चेतावनी के बाद भी किसान से ले ली रिश्वत जिसका वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल , सी एम साहब आप कितनी भी कड़ाई कर लो हम तो रिश्वत खोर है और रिश्वत लेंगे ।

मुख्यमंत्री मोहन यादव को खुला चैलेंज Mp में राजस्व निरीक्षक  का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल ,, बड़ी खबर मध्य प्रदेश के सीधी जिले से है जहां मझौली तहसील में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ है  RI के रिश्वत लेने का वीडियो भी शोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है ।

आपको बता दे की किसान के जमीन संबंधी राजस्व कार्य के लिए  मोटी रकम रिश्वत के रूप में मांगी गई थी जहां सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान के द्वारा लगभग 5000 रु. की रिश्वत भी दी गई है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है ।

Mp News: लाख कराई के बाद भी नही लग रहा लगाम

लगातार मध्य प्रदेश में मोहन सरकार कितनी कार्यवाई करा लें मगर  रीवा , सतना, सीधी , मऊगंज में रिश्वतखोरी  पर लगाम नहीं लग पा रही है। एक तरफ रिश्वतखोरों पर लगातार कार्रवाई भी होती हैं मगर रिश्वत खोर अपनी आदतों से बाज नही आ रहे ।

जहा सीधी जिले के मझौली तहशील में खुलेआम RI धर्मदास गुप्ता  सर्किल मझौली का रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ है । अब वीडियो वायरल होने के बाद देखना यह दिलचस्प होगा की सीधी कलेक्टर रिश्वतखोर अधिकारी पर क्या कार्रवाई करते हैं या फिर रिश्वतखोरी का सिलसिला यूं ही चलता रहेगा ।

Mp News: लोकायुक्त की कार्रवाई का नहीं दिखा असर

लोकायुक्त की लगातार कार्यवाही का नही दिखा असर मध्य प्रदेश सहित रीवा सीधी सतना सिंगरौली मऊगंज में लोकायुक्त पुलिस के द्वारा लगातार रिश्वत खोरी के विरुद्ध ट्रैप की कार्रवाई हो रही है उसके बाद भी रिश्वतखोर रिश्वत लेने से पीछे नहीं हो रहे हैं।

यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले के मझौली तहसील का बताया जा रहा है जहां आर आई रिश्वत लेते रंगे हाथों कमरे में कैद हो गया है और अब इसका वीडियो  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

लाइव वीडियो यूट्यूब चैनल से लिया गया है देखिए किस तरह रिश्वत ले रहा राजस्व निरीक्षक

Leave a Comment