MP News: शिवराज सिंह चौहान को मिली बधाई, आज शाम केंद्रीय मंत्री की लेंगे शपथ, 5 अन्य को मोदी कैबिनेट में जगह

MP News: मोदी मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के वह पांच चेहरे कौन-कौन से होंगे? इसकी तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है मध्य प्रदेश में पांच चेहरे शिवराज सिंह चौहान, सिंधिया डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक, सावित्री ठाकुर और दुर्गा दास उइके मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। यह सभी सांसद रविवार को नरेंद्र मोदी की आवास पर चाय बैठक में सम्मिलित हुए हैं

विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहली बार केंद्र की जिम्मेदारी संभालेंगे वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ वीरेंद्र कुमार खटीक पीएम मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री थे। उन्हें इस बार एक बार फिर से मौका दिया जा रहा है. बैतूल से सांसद दुर्गादास उईके और धार सांसद सावित्री ठाकुर भी केंद्र में मंत्री बनने जा रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इनमें से तीन सांसदों को कैबिनेट मंत्री तो दो सांसदों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MP News: शिवराज को मोदी ने किया याद, दिल्ली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री, सिंधिया और मामा का नाम हुआ तय, लेंगे शपथ

मध्य प्रदेश के पांच सीटों में से दो ओबीसी दो एसटी और एक एससी वर्ग के आते हैं। इन पांच चेहरों में से पूरे प्रदेश को कवर करने का प्रयास किया गया है शिवराज सिंह चौहान (मध्य भारत) ज्योतिरादित्य सिंधिया (ग्वालियर चंबल) डॉक्टर वीरेंद्र कुमार खटीक (बुंदेलखंड) दुर्गादास (नर्मदा) सावित्री ठाकुर (मालवा निवाड़ी)

मध्य प्रदेश के नेताओं ने बधाई देना शुरू कर दिया है आपको बता दें एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी शाम 7:30 बजे राष्ट्रपति भवन में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे इनके साथ ही मंत्री भी शपथ लेंगे

MP News शपथ से पहले शिवराज सिंह चौहान को मिली बधाई

शिवराज सिंह चौहान भले ही मंत्री पद की शपथ ना लिए हो लेकिन मोदी कैबिनेट के संभावित नाम में सम्मिलित हो चुके हैं शिवराज सिंह चौहान को बधाई मिलनी भी शुरू हो गई है दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी अध्यक्ष बीडी शर्मा, मंत्री प्रहलाद पटेल ,नारायण सिंह कुशवाहा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और कई नेताओं ने बधाई दी है

Leave a Comment