Shivraj Singh Chouhan MP News: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए हैं। अगर देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनती है तो मध्य प्रदेश में किन नेताओं को केन्द्रीय मंत्री का पद दिया जा सकता है
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 में से 29 सीट जीतने में सफलता हासिल की है। आवश्यक प्रश्न उठ रहे हैं कि अगर एनडीए सरकार बनाती है तो मध्य प्रदेश में किस-किस नेताओं को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा
MP News: 8 लाख वोट से जीते शिवराज, बनेंगे देश के प्रधानमंत्री? कांग्रेस के इस दिग्गज नेता का समर्थन
2019 लोकसभा चुनाव को देखें तो पार्टी ने 28 लोकसभा सीटों पर सफलता हासिल की थी। भाजपा की सरकार बनते ही मध्य प्रदेश में चार मंत्री केंद्र सरकार में बनाए गए थे जिसमें नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते,प्रहलाद सिंह पटेल और वीरेंद्र कुमार खटीक हालांकि जब सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ी तो वह भाजपा में जाने के बाद उन्हें भी केंद्रीय मंत्री बनाया गया था
MP News – मंत्री पद की रेस में कौन नेता शामिल
मध्य प्रदेश में इस बार 29 लोकसभा सीटें भाजपा के खाते में गई हुई है। ऐसे में प्रश्न खड़ा होता है कि मध्य प्रदेश में कौन-कौन से नेता केंद्र में मंत्री बनाए जाएंगे. नरेंद्र सिंह तोमर प्रहलाद सिंह पटेल की दावेदारी नहीं है क्योंकि इन्हें आलाकमान ने राज्य की सियासत में हिस्सा दे दिया है अब ऐसे में मंत्री पद के प्रबल दावेदार शिवराज सिंह चौहान ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीडी शर्मा मुख्य रूप से सामने आ रहे हैं
MP News today – मोदी को मिला शिवराज का साथ
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर मोदी चुनाव प्रचार के दौरान ही इशारा कर चुके हैं तो वही वीडियो शर्मा को भी केंद्रीय आलाकमान जमकर तारीफ कर रही है क्योंकि जब से बीडी शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष का पद संभाला है तब से उनके नेतृत्व में सभी चुनाव में जबरदस्त जीत और सफलता मिली हैं
महिला संसद को मिल सकता है मंत्री पद
पीएम मोदी चुनावी रैलियां में अध्यक्ष बीडी शर्मा की जमकर तारीफ कर चुके हैं ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि उनका प्रमोशन हो सकता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को फिर से रिपीट किया जाएगा, तो इस बार मध्य प्रदेश में 6 महिलाओं ने जीत हासिल की ऐसी संभावना जताई जा रही है कि एक महिला को केंद्रीय मंत्री बनाया जाएगा