Mp news: रीवा जिले के त्योंथर क्षेत्र में गत दिवस हुई तेज बारिश के चलते अनेक किसानों के खेतों में पानी भर गया जिसे धान का रोपा एवं अन्य फसलो के बीज पानी में डूब जाने से (बीजमरी) किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ी है। साथ ही विन्ध्य पर्वत श्रृंखला के सोहागी पहाड़ के किनारे बसे अनेक गांवों मे पहाड़ से नीचे तेज गति से बरसाती पानी आने से अनेक लोगों के कच्चे मकान धराशायी हो गए। मकान के गिरे मलबे में गृहस्थी के सारे सामान नष्ट हो गए ।
Mp news: पानी घुसने से घरेलू सामान हो रहे हैं नष्ट
कई लोगों के जो पक्के मकान बने थे उनके घरों में भी पानी प्रवेश कर गया जिसके घरेलू सामान नष्ट हुए हैं। ग्रामीणों ने हमारे संवाददाता रामलखन गुप्त को भ्रमण के दौरान बताया है कि जिन कच्चे मकानों में नीचे पानी लग गया है और अभी नहीं गिरे हैं वे शीघ्र ही गिर सकते हैं उनके गिरने का खतरा अभी भी बना हुआ है।
त्योंथर क्षेत्र के अनेक गांव अतिवृष्टि से प्रभावित हैं।इस क्षेत्र में हर वर्ष पहाड़ से वर्षा का पानी तेजी से नीचे आने के कारण पहाड़ के किनारे बसे ग्रामीण जनों को भारी क्षति उठानी पड़ती है। प्रभावित लोगों को शासन द्वारा आर.बी.सी. के तहत एवं शासन की अन्य योजना ओं के तहत आर्थिक सहायता भी प्रतिवर्ष दिया जाता है। यदि शासन द्वारा पहाड़ के निचले हिस्से में जहां की आबादी ज्यादा है यदि वहां पर पक्का नाला बनाकर बरसात के पानी की निकासी हेतु स्थायी व्यवस्था कर दी जाए तो किसानों की फसल ,गरीबों के मकान एवं गृहस्थी के सामान को बचाया जा सकता है।
Mp news: अवैध अतिक्रमण के चलते पानी निकासी में हो रहा व्यवधान
इसी तरह सोहागी पहाड़ का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के बगल से निकलकर सीधे तमस नदी में मिलती थी किंतु सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण होने से पानी का निर्वाध गति से निकासी बंद हो गया है जिससे बहुत से गांवों एवं खेतों में पानी भर जाता है। यदि प्रशासन यहां भी पक्की नाली सड़क के किनारे बनाकर पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था कर दे तो इस अंचल के किसानों की फसल एवं गरीबों के मकान को डूबने से बचाया जा सकता है। (रामलखन गुप्त)