MP News: कौन है लीला? सड़क मांग को लेकर हुई वायरल, एक हफ्ते के अंदर बनेगी गांव की सड़क, जानिए पूरा

MP News Lila sahu: 7 जुलाई 2024/ मध्य प्रदेश के सीधी जिले में प्रधानमंत्री से सड़क बनवाने की अपील को लेकर एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ था।

चर्चा में आई लीला साहू ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान वीडियो वायरल और फैमिली को लेकर विस्तार से कहानी बताएं

वायरल लीला साहू ने कहा कि उनके गांव की सड़क कई वर्षों से खराब पड़ी हुई थी खराब सड़क के कारण सड़क हादसे हुआ करते थे

गांव के लोग बहुत परेशान होते थे पहले कलेक्टर विधायक और संसद से गुहार लगाई पर जब किसी ने नहीं सुनी तो फिर वीडियो बनाना पड़ा

यही वजह है कि उन्होंने सीधे पीएम मोदी से ही सड़क बनवाने की अपील कर दी

वायरल लीला साहू ने कहा कि वीडियो वायरल होने से पहले ऐसा कुछ नहीं सोचा था की वीडियो ऐसा वायरल हो जाएगा

आज उन्हें देशभर से फोन कॉल आ रहे हैं। लीला बताती है की वीडियो उन्होंने केवल गांव की समस्याओं को लेकर बनाया था

जब सांसद और विधायक ने नहीं सुनी तो फिर सीधे पीएम से गुहार लगाई मध्य प्रदेश की जनता ने उनको 29 में से 29 सीटें जीत कर दी है इसीलिए उनसे गुहार लगाई है

Viral video: सीधी की इस महिला की पुकार सुनेंगे पीएम मोदी? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

MP News लीला साहू को भरोसा, एक हफ्ते में बनने लगेगी सड़क

वीडियो वायरल होने के बाद लीला साहू के पास कलेक्ट्रेट कार्यालय से फोन पहुंचा उन्हें सड़क बनवाने को लेकर वादा किया गया कलेक्टर कार्यालय की तरफ से भरोसा दिया गया है कि एक हफ्ते के अंदर उनके गांव कि सड़क का निर्माण कार्य हो जाएगा

कैसे आया वीडियो बनाने का प्लान?

लीला साहू ने बताया कि उनका बचपन से ही सपना रहा कि वह टीवी पर आएंगे, क्योंकि उनके दादाजी को टीवी देखना काफी पसंद था

तभी से लीला का सपना हो गया कि टीवी पर आना है लीला ने शुरुआत में अपने पापा के फोन से वीडियो बनाना स्टार्ट किया था

पर उस समय लीला के पास मोबाइल नहीं था शुरुआत में कोई रिस्पांस नहीं मिला बाद में शादी होने के बाद पति का साथ मिला और धीरे-धीरे जनता का रिस्पांस मिलना शुरू हो गया

लीला काफी समय से कर रही हैं ब्लॉगिंग

लीला साहू ने पहली बार वीडियो नहीं बनाया है वह करीब दो वर्षों से यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो बना रही है लगातार ब्लॉगिंग करती रही है जिससे वह अपनी जिंदगी में चल रही चीजों के बारे में जनता के सामने रखा करती थी (MP News)

शुरूआत में सुनने पड़े ताने

लीला साहू ने आगे बताया कि जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो उनके परिवार से कोई दिक्कत नहीं थी पर समाज के लोग काफी ताने सुनाते थे

वह हमारे ससुराल में ससुर जी और से शिकायत भी किया करते लीला कहती है कि उनके ससुर शिक्षक हैं

लीला को ताना दिया जाता था कि महिला घर का सम्मान होती है और वीडियो बना रही है

समय के बाद सब कुछ ठीक होता रहा जैसे ही वह वीडियो वायरल होने लगा लोगों की शिकायतें भी दूर होने लगीं

ओ मोदी जी हमरे गांव viral video

खट्टा खुर्द जिला सीधी मध्य प्रदेश (MP News)एक महिला के द्वारा वीडियो बनाया गया था जो इन दिनों पूरे देश में वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में महिला रहती है कि उनके गांव की सड़क कबाड़ है कई बार मंत्री सांसद विधायक और कलेक्टर के पास गए पर सड़क नहीं बनी इसीलिए महिला के द्वारा सीधे पीएम मोदी से गुहार लगाई गई अब एक सप्ताह के अंदर उनके गांव की सड़क बन जाएगी

Leave a Comment