MP News PM Modi Cabinet: दिल्ली में नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल के गठन को लेकर अब गतिविधियां तेज हो चुकी हैं कैबिनेट में मध्य प्रदेश के संभावित नाम में से सबसे ऊपर विदिशा सांसद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गुना – शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे हैं वह मध्य प्रदेश भवन में अन्य सांसदों से बातचीत की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए रवाना हुए हैं
धार से दूसरी बार सांसद सावित्री ठाकुर भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल की जा सकती हैं. मध्य प्रदेश भवन से पीएम आवास पर प्रधानमंत्री आवास चाय पार्टी में शामिल होने के लिए निकल चुके हैं हालांकि उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कुछ भी जवाब नहीं दिया है
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार सुबह 8:00 बजे एयर इंडिया विमान से प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुए. पशुपालन मंत्री लखन पटेल मौजूद थे. पटेल ने मीडिया को बताया कि मोदी कैबिनेट के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान गणेश सिंह के नाम चल रहे हैं और लोग भी हो सकते हैं.. मैं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज को बधाई देने भी पहुंचा हूं
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी कुछ देर में देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेंगे। प्रदेश के सभी सांसद 2 दिन से दिल्ली में ही मौजूद हैं
MP News सवालों पर शिवराज ने कहा नमस्ते
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे उसे वक्त शिवराज से मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पूछे गए तब शिवराज ने केवल नमस्ते कहा है? उधर चुनाव प्रभारी डॉक्टर महेंद्र सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करते हुए उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी हैं
मंत्री पटेल के द्वारा शिवराज को बधाई दी गई
दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई देकर निकले मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने बताया कि मोदी मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान का मंत्री बनना लगभग तय है उन्हें बधाई भी दी है. गणेश जी का भी नाम मंत्रिमंडल में चल रहा है