MP News: कौन है वैशाली जैन? रीवा में सख्त ने 80 फिट गले में जंजीर डाल क्यों चढ़ गया पेड़ पर, जानिए मामला

MP News rewa: 22 जून 2024/ रीवा जिले में एक किसान नेता का अनोखा अंदाज में अनशन देखने को मिला है। 21 जून 2024 से अपनी मांग को लेकर 80 फीट ऊंचे पेड़ पर हाथों में जंजीर बेड़ियों से बांधकर अनशन पर बैठ गए।

अनशन पर बैठे किसान नेता का नाम विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटी वाला है हुजूर एसडीएम वैशाली जैन और बिजली विभाग के खिलाफ अनशन किया चोटीवाला ने हाथ और पांव में बेडिया डालकर दिन और पूरी रात पेड़ पर बैठकर बिताया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इसके बावजूद किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली है ऐसा उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वह अनशन जारी रखेंगे।

MP News विश्वनाथ पटेल उर्फ चोटी वाला ने हुजूर एसडीएम वैशाली जैन के खिलाफ विभागीय जांच की मांग की है और बिजली विभाग के तानाशाही रवैया को लेकर रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा के अंतर्गत तमरादेश में 80 फीट ऊंचे पेड़ में बैठकर अपने हाथ पांव को जंजीर जकड़कर कुल 20 लोगों के साथ धरने पर बैठे गए

शुक्रवार की पूरी रात चोटी वाला इसी तरह पेड़ पर चढ़कर बैठ रहे रात गुजारी इसके बाद उनकी सुध लेने कोई नहीं पहुंचा।

समाजसेवी चोटी वाला की मांग है के एसडीएम वैशाली जैन के खिलाफ विभागीय जांच की जाए साथ बिजली विभाग के द्वारा जले हुए ट्रांसफार्मर और खराब तारों को एक्सचेंज किया जाए

उन्होंने इससे पहले पीएचई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किए थे जिसके बाद पीएचई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और खराब नलों को ठीक करवा लिए लेकिन इस बार बिजली विभाग के किसी भी अधिकारी ने अभी तक संपर्क नहीं किया

है और ना ही एसडीएम के खिलाफ जांच की मांग को लेकर किसी भी तरह का आश्वासन दिया गया है। जिससे उनका अनशन अभी तक जारी बताया जा रहा।

MP News Today चोटीवाला ने 22 जून से त्यागा अन्न जल तीसरे दिन नंगे बदन 80 फिट ऊंचे वृक्ष पर धरना लगातार जारी

आपको बता दें कि कल 21 जून 2024 को दो बजे से 80 फिट ऊंचे वृक्ष पर धरने पर बैठे हुए हैं आज से किसान नेता विश्वनाथ पटेल चोटीवाला ने अन्न जल का त्याग कर दिया है वो बिना पानी और खाना के ही अनशन पर बैठे रहेंगे

MP News कौन है एसडीएम वैशाली जैन

2020 की यूपीएससी परीक्षा परिणाम आने के बाद जैन परिवार के लिए दोहरी खुशी लेकर आया था। क्योंकि दो बहनों एक साथ अधिकारी बनी थी। एक बहन ने तीसरा और दूसरी बहन ने 21वा स्थान प्राप्त किया

वैशाली की बड़ी बहन अंकित जैन पूरे भारत में तीसरा स्थान हासिल की थी जबकि उनकी छोटी बहन वैशाली जैन ने 2020 में 21वां स्थान प्राप्त किया था।

वैशाली जैन वर्तमान में रीवा शहर की हुजूर एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं और वह सबसे कम उम्र के अधिकारी के रूप में भी उभरी है।

Leave a Comment