Mp Rewa News : जिला मऊगंज निष्पक्ष पत्रकारिता समाज को एक आईना दिखाती है अच्छे पत्रकार हमेशा लोगों को न्याय दिलाने एवं जनहित मुद्दा उठाने का काम करते हैं परंतु जब वही पत्रकारिता निजी स्वार्थ के चलते पत्रकारिता का रोब दिखाकर अधिकारियों पर फर्जी काम कराने का दबाव बनाने लगे एवं झूठी खबर चलाने लगे तब आम जनता का विश्वास पत्रकारिता से उठना एक लाजमी है ऐसी ही खबर विगत कई दिनों से परिवहन चेक पोस्ट हनुमना की तथाकथित एक पत्रकार के द्वारा चलाई जा रही है!
जिसमें पत्रकार द्वारा बताया जा रहा है की गाड़ी नंबर सीजी 04 ऐन के 7457 ट्रक के सभी कागज कंप्लीट होने के बावजूद भी ड्राइवर मालिक से अवैध एंट्री को लेकर परिवहन विभाग के कर्मचारी द्वारा मारपीट की गई यहां तक की उनकी पगड़ी भी गिरा दी गई इस तरह की फर्जी खबर हनु मना के ही एक कथित पत्रकार द्वारा सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जिसमें वह जुड़े हैं चल रही है !
जबकि उस दिन वहां मौजूद कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी नंबर सीजी 04 7457 का परमिट नहीं था और ड्राइवर और ए पत्रकार आपस में मिलकर उस गाड़ी को जबरदस्ती बॉर्डर क्रॉस कराना चाहते थे जिस पर वहां मौजूद परिवहन चेकपोस्ट के कर्मचारियों ने आपत्ति की बस इसी बात को लेकर वह कथित पत्रकार एवं उक्त ट्रक के ड्राइवर कर्मचारियों से उलझ गए और ऊंची आवाज में बात करने लगे जब परिवहन कर्मचारियों द्वारा बताया गया है कि इस गाड़ी का परमिट नहीं कैसे जाने दूं तो बोले कि सब कागज है!
यहां जितना काम सही होता है मैं जानता हूं उक्त पत्रकार द्वारा पूर्व में कई बार इस तरह की बात सामने की जा चुकी है एक ट्रक जो राजस्थान का था नंबर प्लेट दूसरी गाड़ी का लगाया था उसका भी कागज खत्म था कुछ इसी तरह का विवाद इन पत्रकार के द्वारा उस समय भी किया गया था की परिवहन चेक पोस्ट वाले ₹200000 मांग रहे हैं और इसी तरह की खबर चलाई गई थी इनके द्वारा पत्रकारिता का धोष दिखाकर बिना परमिट बिना बीमा ओवरलोड गाड़ियों को बॉर्डर क्रॉस कराने का पूर्व में भी कई बार दबाव बनाया जा चुका है !
परिवहन कर्मचारियों ने बताया कि सीजी 04 ट्रक 7457 का परमिट खत्म था जिसका मध्य प्रदेश मोटर यान कराधान अधिनियम के तहत 19600 एवं प्रारूप 6 फॉर्म क्रमांक 13527 के माध्यम से 4900 की राशि शासन खाते में जमा कराई गई इस तरह यह आरोप लगाना की गाड़ी का कागज सब सही था जो सरासर गलत है परिवहन विभाग गाड़ी का इंजन नंबर चेचिस नंबर गाड़ी नंबर सही है या नहीं ओवरलोड परमिट फिटनेस है या नहीं यह चेक करना काम ही है इनके द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद याद एवं गलत है