शिवराज: एमपी में शिवराज 600 रु. के जूते के लिए दुकानदार से भिड़े न्यायालय का आया ऐसा फैसला जानिए क्या है वजह

एमपी के शिवराज सिंह की अनोखी लड़ाई 600 के जूते के लिए दुकानदार से भिड़े और 11 साल तक लड़ी कानूनी लड़ाई मिली जीत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

शिवराज: बड़ी खबर मध्य प्रदेश से है जहां शिवराज की अनोखी लड़ाई देखने को मिली है आपको बता दें कि ₹600 जूते के लिए दुकान दार से भिड़े शिवराज नही किया जूता वापस तो शिवराज सिंह ने खटखटाया कोर्ट का दरबाजा जहां उन्होंने 11 साल तक कानूनी लड़ाई लड़ी जिसके बाद शिवराज ठाकुर को 11 साल की लड़ाई के बाद जीत मिली है ।

शिवराज: 2013 का है मामला जब mp में bjp की सरकार थी

आपको बता दे कि यह मामला वर्ष 2013 का बताया जा रहा है जब मध्यप्रदेश में bjp की सरकार थी तभी 600 रु. के जूते से जुड़ा मामला है शिवराज ने 11 साल पहले आत्मसम्मान और हक की लड़ाई के लिए उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया था जहां उन्हे 11 साल बाद विजय प्राप्त हुई है ।

शिवराज : दुकानदार ने नही किया था वापस

आपको बता दे की shivraj ने ₹600 का जूता खरीदा था मगर वह जूता दो दिन तक अच्छी तरह से नहीं चल पाया उसकी सोल बाहर निकल गई जब शिवराज ठाकुर जूता वापस करने दुकानदार के पास जाते हैं तो दुकानदार और उनके बीच काफी नोक झोंक होती है दुकानदार जूता वापस करने से इनकार कर देता है और जूता बदलने पर और पैसों की मांग करता है जिसके बाद shivraj thakur ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया जहां उनका केस उपभोक्ता फोरम में चला और 11 साल बाद उन्हें जीत हासिल हुई है।

शिवराज: शिवराज ने आत्म सम्मान के लिए उठाया कदम

शिवराज ने बताया कि मैं अपने आत्मसम्मान के लिए उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया था । मामले जैसा कि हमने ₹600 में एक दुकान से जूता खरीदा था मगर जूता दो-तीन दिन भी नहीं चल पाया उसकी सोल बाहर आ गई थी जब जूता लेकर मैं दुकानदार के पास वापस करने गया तो दुकानदार ज्यादा पैसों की मांग करने लगा दूसरा माल देने के बदले और पैसों की माग किया मगर मैं इसका विरोध किया तो दुकानदार हमसे भिड़ गया जिसके बाद उन्होंने अपने आत्म सम्मान को बचाने के लिए उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया जहां उन्हें 11 साल बाद विजय प्राप्त हुई है।

शिवराज: बालाघाट जिले का है मामला

शिवराज ने मध्य प्रदेश के बालाघाट उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की थी जहां 2 महीने तक केश चला खानपूर्ति के लिए मुआवजा मिलने पर शिवराज संतुष्ट नहीं हुए उन्होंने इस मामले की अपील राज उपभोक्ता फोरम भोपाल में की थी शिवराज ठाकुर के द्वारा बताया गया था कि मुझे न्याय उपभोक्ता फोरम भोपाल से मिला है वर्ष 2013 से लेकर 2024 तक लगातार हमने इस मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी है जहां दुकानदार के ऊपर भोपाल से जुर्माना भी लगाया गया है।

शिवराज: दुकान दार इस जुर्माने के फैसले से हुआ अस्तुस्ट

वही दुकानदार का कहना है कि ₹600 के जूते के राशि के अलावा 6% वार्षिक ब्याज शारीरिक एवं मानसिक छती के लिए ₹1000 और अपील के लिए ₹1000 सहित कुल 3040 का भुगतान ग्राहक शिवराज सिंह को कोर्ट ने देने का आदेश दिया है।

Leave a Comment