Mp Singrauli news: नेशनल हाईवे बनने से पहले ही भूमि पर माफिया ने बनबा डाले 3000 नकली मकान जानिए शातिराना दिमाग

Mp singrauli news: मध्य प्रदेश सरकार को मध्य प्रदेश के एक ऐसे जिले के माफिया ने सरकार को ऐसा चूना लगाया है कि जिसकी कोई उम्मीद नहीं कर सकता है आज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मध्य प्रदेश के सिंगरौली को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे में 70 किलोमीटर की फोर लेंन सड़क सिंगरौली जिले के 33 गाँव से बननी है।

जहां इस हाइवे को लेकर सर्वे का काम भी पूरा हो चुका है इस सर्वे में सिंगरौली जिले की 33 गांव में ऐसी जमीनों को चिन्हित किया जा चुका है जिनका हाईवे बनने के लिए भूमि का अधिग्रहण होना है ।

अब अधिग्रहण होता है तो सरकार किसानों के लिए सरकारी रेट निर्धारित करेगी और उन्हें उस जमीन के बदले में मुआवजा दिया जाएगा ।

Mp singrauli news: माफिया ने लगाया सरकार को चूना

इन सब के बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां भू- माफिया ने सरकार को ही चूना लगाने का काम कर दिया है सड़क बनने बाली जगह पर रेडीमेड मकान बना दिए हैं जहां न कोई रहता है न किसी से मतलब है।

उस जमीन में रेडीमेड मकान बनाकर उसमें सीट लगाई गई है और ताला लटका दिया गया है बताया जा रहा है कि यह रेडीमेड मकान सिर्फ माफिया ने सरकार से मुआवजा लेने के लिए किया है।

Mp singrauli news: हाइवे बनने से पहले ही जमीन में बन गए नकली 3000 मकान

भारत हर प्रकार के व्यक्तियों का देश कहा जाता है जहां भारत में ऐसे ऐसे लोग भी मिल जाते हैं कि अपना काम बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं ।

जी हां आपने बिल्कुल सुना हम आपको मध्य प्रदेश के एक ऐसे जिले की खबर दिखाने और सुनाने और पढ़ाने जा रहे हैं जहां माफिया किसानों से सांठ गांठ कर सरकार को ही चूना लगा दिया है ।

आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह चूना कैसे लगा तो जानिए माफिया ने नेशनल हाईवे बनने वाली भूमि पर ही नकली मकान तैयार कर मुआवजा लेने के लिए सरकार को चूना लगा दिया। और उस भूमि का सर्वे भी हाईवे के लिए हो चुका है यानी मात्र नकली मकान मुआवजा की राशि के लिए बनवाया है।

Mp singrauli news: मुआबजा बढ़ाने की सोची तरकीब

सिंगरौली में मुआवजे के लालच में सड़क बनने वाली जमीन पर नकली मकान बना लिए ताकि जमीनों पर मकान बनने से उन्हें और ज्यादा मुआवजा सरकार से मिल सके आपने माफिया तो बहुत ही देखे होंगे ।

कोई शराब माफिया सुना होगा तो कोई ट्रक माफिया सुना होगा तो किसी को अन्य माफिया के नाम से सुना होगा कोई टैंकर माफिया सुना होगा।

Mp singrauli news

Mp singrauli news: उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश को जोड़ेगा हाइवे

मध्य प्रदेश के singrauli में बंनने जा रहे हाईवे जो 33 गांव के बीचो-बीच बनकर तैयार होगा यह हाईवे मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश को जोड़ेगा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से जुड़ने वाला नेशनल हाईवे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से 70 किलोमीटर फोरलेन की सड़क के साथ बनकर तैयार होगा

जिसका सर्वे भी पूरा हो चुका है सर्वे होने का मतलब है कि अब यह हाईवे बनना निश्चित हो गया है और इन 33 गांव में ऐसी सभी जमीनों को चिन्हित किया जा चुका है जिनका हाईवे बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण होना है

और जब अधिग्रहण होता है तो सरकार एक सरकारी रेट के हिसाब से किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा भी उनके खाते डालती है ।

Mp news: माफिया को पता चला तो बनबा डाला नकली मकान

Mp singrauli में माफिया को पता चला कि यहां से सड़क निकलने वाली है सर्वे होने वाला है तो किसानों को लालच देकर उनसे बनवा डाला नकली मकान जिस जगह से सड़क बननी है

वहां सबसे ज्यादा मकान अब तक बन चुके हैं और यह सारे मकान अंदर से खोखले हैं देखने में तो यह बड़े लगते हैं मगर चार इंची दीवाल के जोड़े गए मकान में सीट ही लगा हुआ है ताकि लोगों को सरकार से ज्यादा मुआवजा मिल सके।

सरकार के नियम है कि अगर हाईवे बनने के लिए किसी का भूमि अधिग्रहण किया जाता है तो उसे उसके बदले में मुआवजा दिया जाता है और इस भूमि पर अगर किसी का मकान बना है उसे और अतिरिक्त मुआवजा देने का प्रावधान है।

Leave a Comment