Weather Update: भारत के केरल में मानसून दस्तक दे चुका है, पर मध्य प्रदेश में मानसून से पहले ही कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली है. एमपी में नौतपा खत्म होने के बाद गर्मी से राहत मिलने शुरू हो गई है रविवार को प्रदेश के कई जिलों में लू का कहर देखने को मिला तो कई जिलों में जोरदार बारिश भी हुई है जिससे तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली. मौसम विभाग के पूर्वानुमान की माने तो देवास – शाजापुर समेत प्रदेश के 35 जिलों में आधी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है
रविवार को इन जिलों में अधिकतम तापमान हुआ दर्ज
रविवार को निवाड़ी में 45.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा शिवपुरी, टीकमगढ़ में 44 डिग्री ,छतरपुर के बिजवारा में 45 डिग्री, ग्वालियर में 43.5 ,सिंगरौली में 43.4, गुना में 43.4 ,नौगांव में 43.8 डिग्री और खुजराहो में 43.02 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। यह प्रदेश के सबसे गर्म जिलों में शामिल रहे. आपको बता दें इससे पहले अधिकतम तापमान सीधी का 48 डिग्री के पार पहुंच गया था
जोरदार आंधी के साथ बारिश के अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के माने तो आज 3 जून को बड़वानी, देवास ,शाहजहांपुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन ,सिवनी ,मंडला नर्मदापुरम ,हरदा ,नरसिंहपुर ,बैतूल, छिंदवाड़ा ,बालाघाट ,टीकमगढ़ ,छतरपुर और सतना जिलों में जबरदस्त तेज आंधी के साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए
मध्य प्रदेश के इन जिलों में लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश के सीधी ,मऊगंज ,भिंड ,मुरैना ,दतिया, निवाड़ी ,रीवा ,सिंगरौली, ग्वालियर जिलों में लू अलर्ट जारी है इन जिलों में भीषण गर्मी का असर देखने को मिल रहा है
इन जिलों में गरज चमक के साथ होगी बारिश
मध्य प्रदेश के इंदौर ,रायसेन ,सीहोर विदिषा भोपाल अशोक नगर झाबुआ अलीराजपुर धार सागर शिवपुरी रायसेन श्योपुर कला पन्ना दमोह उमरिया और मैहर जिलों में गलत चमक के साथ तेज बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किए गए