MP weather: मध्य प्रदेश के 32 जिलों में आंधी – बारिश के अलर्ट घोषित, मानसून की एंट्री जल्द

MP weather: मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर से साइक्लोनिक सर्कुलेशन टफ लाइन एवं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण बदल रहा है। प्रदेश के अधिकांश लोगों को गर्मी परेशान कर रही थी ,लेकिन जून के दूसरे हफ्ते बादल बारिश और आंधी के संकेत दे रहे हैं। मंगलवार को 33 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई हालांकि अगले तीन दिन तक लू का कोई अलर्ट जारी नहीं हुआ है। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि दक्षिण- पश्चिम मानसून 15 जून के बाद कभी भी प्रदेश में दस्तक दे सकता है

मंगलवार और बुधवार को इन जिलों में अलर्ट जारी

4 जून मंगलवार को जबलपुर ,ग्वालियर, भोपाल ,मुरैना , श्योपुरकला, अशोक नगर ,भिंड ,शिवपुरी, रायसेन, बैतूल, हरदा ,नर्मदा पुरम ,खंडवा, खरगोन ,मैहर ,पन्ना, बुरहानपुर ,सागर ,बड़वानी ,बालाघाट ,डिंडोरी ,अनूपपुर, मंडला,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इंदौर पूर्वी, शिवपुरी ,बड़वानी , खरगोन ,मांडू ,महेश्वर, खंडवा ,ओंकारेश्वर ,सीहोर और देवास में मध्यम धूल के साथ तूफान बिजली एवं ओलावृष्टि हवा 65 किलोमीटर प्रति घंटे की गत से चल सकती है

राजधानी भोपाल ,रायसेन ,हरदा ,बालाघाट ,कान्हा, शिवानी ,बैतूल ,अनूपपुर ,उज्जैन ,अमरकंटक , शाजापुर,भीमबेटका, सांची और विदिशा में बिजली के साथ हल्की आंधी देखने को मिलेगी

सागर ,अलीराजपुर , नर्मदापुरम ,सतना, दमोह ,बुरहानपुर ,सिंगरौली, छिंदवाड़ा ,मैहर ,शहडोल, पन्ना, उमरिया, उत्तरी कटनी , पेंच ,डिंडोरी जिले में आंधी देखने को मिल सकती है

5 जून को शिवपुरी ,मुरैना ,शिवानी, छिंदवाड़ा ,डिंडोरी ,मंडला ,बालाघाट , श्योपुरकला,अशोक नगर ,अनूपपुर, नर्मदा पुरम ,खंडवा ,बैतूल ,हरदा ,बुरहानपुर और खरगोन में गरज चमक के साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही

दूसरे हफ्ते मानसून दे सकता है दस्तक

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक वर्तमान में पांच मौसमी प्रणालियों एक्टिव है। हवा का रुख-रुक कर बदलने एवं पश्चिमी विक्षोभ के साथ चक्रवात के प्रभाव के कारण अरब सागर बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके कारण एक बार फिर से मौसम में बदलाव आया है। 5 जून को हवाओं की नमी मिलने से रात के टेंपरेचर में असर देखने को मिला 6 से 7 जून को पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा, जिससे तापमान एक बार फिर से बढ़ सकता है

8 जून को फिर गर्म हवाएं के कारण दिन में गर्मी बढ़ जाएगी तापमान 45 डिग्री तक वृद्धि कर सकता है एमपी में 15 से 20 जून के बीच इंदौर में 16 जून और भोपाल में 18 जून तक मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है. इस वर्ष मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश के संकेत लगाए जा रहे हैं. इस साल मानसून अधिक समय तक मध्य प्रदेश में एक्टिव रह सकता है

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में पश्चिम विक्षोभ उत्तराखंड के आसपास एक द्रोणिका के रूप में एक्टिव हुआ है। पाकिस्तान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक साइक्लोन एक्टिव हुआ है दक्षिण पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी छोर में एक साइक्लोन है दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी एक चक्रवात एक्टिव है। जिसके चलते सौराष्ट्र पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात एक्टिव है। हवाओं का रुख पश्चिमी होने के कारण इस अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी मिल रही और प्रदेश में बारिश की आंधी की स्थिति बनी हुई है। अगले दो से तीन दिनों में एक नया सिस्टम एक्टिव होगा जिससे मानसून पूर्व गतिविधियों में वृद्धि आने के आसार हैं इस दौरान तेज हवाओं के चलने की भी संभावना लगाई जा रही

Leave a Comment