MP Weather News: पूरे मध्य प्रदेश को मानसून ने 7 दिन के अंदर कवर कर लिया है। गुरुवार को ग्वालियर ,मुरैना, भिंड सहित 6 जिलों में भी पहुंच चुका है इस दिन ग्वालियर, भोपाल ,उज्जैन, धार सहित 15 जिलों में जबरदस्त बारिश देखने को मिले यहां तापमान में गिरावट आई है धार में दिन रात के तापमान में सिर्फ एक डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर सहित 11 जिलों में बारिश की एलर्जी है जबलपुर ,ग्वालियर ,इंदौर ,उज्जैन सहित प्रदेश के बाकी जिलों में आधी गरज चमक और बारिश होगी
मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के द्वारा मीडिया को बताया गया कि आने वाले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ लाइन और साइक्लिक सरकुलेशन सिस्टम एक्टिव के चलते प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में बारिश चलती रहेगी ऐसा ही मौसम आने वाले कई दिनों तक बना रह सकता है
MP Weather खजुराहो में 1.7 इंच, धार-नौगांव में एक इंच से ज्यादा पानी गिरा
मजबूत सिस्टम सक्रिय होने से उज्जैन भोपाल सहित कई जिलों में बारिश हुई प्रदेश के खुजराहों में सबसे अधिक 1.7 इंच और धार नौगांव में एक इंच बारिश दर्ज हुई है भोपाल में 1 घंटे में आधा इंच पानी बरसा। छिंदवाड़ा ,सतना, ग्वालियर ,जबलपुर ,पचमढ़ी ,रायसेन नर्मदा पुरम ,उज्जैन और रतलाम में जबरदस्त बारिश हुई
धार और पचमढ़ी में पारा लुढ़का
MP Weather गुरुवार को धार में जबरदस्त बारिश हुई यहां रात में पर 24.8 डिग्री सेल्सियस जबकि दिन में 25.8 डिग्री धार में दिन के तापमान में 7.2 डिग्री कमी देखने को मिली है
पचमढ़ी में भी ऐसी हालत रही यहां रात के तापमान 47 डिग्री रहा जबकि दिन में 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
भोपाल में बारिश के कारण दिन का तापमान 33.5 डिग्री इंदौर में 35.5 डिग्री और ग्वालियर में 34.6 डिग्री जबलपुर में 36.7 डिग्री और उज्जैन में 35.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया
छतरपुर के बिजवारा में पर सर्वाधिक 39.5 डिग्री जबकि सीधी खजुराहो सतना उमरिया और दमोह में पर 38 डिग्री दर्ज किया गया
21 से 27 जून के बीच पूरे प्रदेश में पहुंचा मानसून
MP Weather प्रदेश में 21 जून को 6 जिले डिंडोरी मंडला बालाघाट अनूपपुर पांढुर्णा शिवनी सबसे गर्म जिले रहे
23 जून को प्रदेश के 26 जिले अलीराजपुर इंदौर उज्जैन भोपाल खरगोन बड़वानी बुरहानपुर धार सीहोर खंडवा देवास रायसेन नर्मदा पुरम छिंदवाड़ा विदिशा नरसिंहपुर हरदा सीधी जबलपुर उमरिया शहडोल दमोह सागर कटनी सिंगरौली में मानसून बना रहा
25 जून को प्रदेश के 17 जिले मंदसौर रीवा मैहर मऊगंज छतरपुर रतलाम नीमच झाबुआ गुना अगर शाहजहांपुर अशोकनगर शिवपुरी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना जिलों में मानसून प्रवेश हुआ
27 जून को प्रदेश के 6 जिले- ग्वालियर, श्योपुरकलां, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी जिलों में मानसून पहुंचा।
MP Weather News Update मध्य प्रदेश में 3 दिन ऐसा रहेगा मानसून
28 जून को बारिश और आंधी का असर – ग्वालियर, भोपाल, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, दमोह, छतरपुर, बालाघाट, शहडोल, अनूपपुर में बारिश और आंधी का अलर्ट है।
MP Weather यहां आंधी और गरज-चमक का अलर्ट
इंदौर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बदला रहेगा। यहां आंधी और गरज-चमक की स्थिति रहेगी।
29 जून को भी बारिश का अलर्ट – तेज बारिश ,मुरैना, भिंड, भोपाल, सतना, रीवा, मऊगंज में तेज बारिश हो सकती है।
आंधी और गरज-चमक का यलो अलर्ट- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों में आंधी, गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
अगर आपको हमारी यह खबर अच्छी लगी हो तो ऊपर दिए गए व्हाट्सएप और टेलीग्राम लिंग पर क्लिक करके हमसे जुड़ सकते हैं या फिर और खबर पानी के लिए हमारा नोटिफिकेशन ऑन कर सकते हैं। ताकि MP भास्कर लगातार प्रदेश का हर बड़ा अपडेट आप तक पहुंचा सके। धन्यवाद