MP Weather News: मध्य प्रदेश के इन इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश अलर्ट जारी किया है, ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। प्रदेश के सभी जिलों में मानसून ने एंट्री मार दी है,
लेकिन अभी दक्षिणी मध्य प्रदेश के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को नही मिली थी। लेकिन इस बार राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
MP Weather इन जिलों में भारी बारिश अलर्ट
MP Weather News आपकों बता दें की मौसम विभाग ने इस बार ग्वालियर चंबल संभाग के इलाके में स्ट्रॉन्ग सिस्टम बन रहा है, जिसके कारण भारी बारिश हो सकती है। फिलहाल बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, भोपाल आदि इलाकों में जोरदार बारिश हुई थी। लेकिन अब ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, शिवपुरी, गुना-अशोकनगर के इलाकों में भी जोरदार बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।
अभी तक रुक-रुक कर हुई थी बारिश
प्रदेश के ग्वालियर संभाग में बारिश हुई थी लेकिन उसकी नियमितता नही थी। पर स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने के बाद ग्वालियर-चंबल हिस्सों में भारी बारिश की उम्मीद है मौसम विभाग ने इस इलाके के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी
मध्य प्रदेश में मानसून दस्तक के बाद लगातार भोपाल, इंदौर सहित अन्य जिलों में बारिश रुक रुक कर हो रही है। कई जिलों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई है। मऊगंज, रीवा सतना सीधी सहित कई जिलों में आज 30 जून को भी हल्की रुक रुक कर बारिश हो रही है, मौसम विभाग के द्वारा आज एमपी के कई जिलों में एक बार फिर बारिश की चेतावनी जारी की गई है
बारिश से किसानों को राहत
प्रदेश में मानसून दस्तक के कारण किसानों में राहत बनी हुई है, जल्द ही किसान धान की बुवाई कार्य में लग जायेंगे. आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश में अच्छी बारिश के अनुमान है।