MP Weather: मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन बरसेगा कहर, राज्य के इन 18 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी घोषित

रिपोर्ट्स कुमार पांडेय 25 जूलाई 2024

MP weather News: मध्य प्रदेश में औसतन 14.6 इंच इस मानसून सीजन की 35% बारिश हुई है. 21 जून को मानसून प्रदेश में दस्तक दिया था 5 दिन से पूरा प्रदेश लगातार भीग रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

नर्मदा का जलस्तर 2 फिट बढ़ चुका है दूसरी नदियों और बांधों में भी लगातार पानी का स्तर बढ़ चुका है गुरुवार को जबलपुर भोपाल सहित 18 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी है

टीकमगढ़ सागर बीना में बाढ़ के हालात बन चुके हैं बुधवार को सागर में पगारा डैम के 11 में से पांच गेट खोलकर पानी बाहर निकाला गया बिना के बिल्धव में लोगों के घरों के छतो से रेस्क्यू करना पड़ा दतिया के सकनुआ धाम में युवक सिंध नदी में बह गया (MP weather)

MP Weather 28 जुलाई से फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, मानसून ट्रफ ऊपर चली गई है. लो प्रेशर क्षेत्र साइक्लोनिक सर्कुलेशन के रूप में सक्रिय एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन नॉर्थ गुजरात में है.

यह मानसून ट्रफ के साथ मर्ज हो गया है इन कारणों से प्रदेश में बारिश हो रही. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के द्वारा बताया गया की 28 जुलाई से फिर स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय हो सकता है और 29 – 30 जुलाई को उत्तर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

गुना, शाजापुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

श्योपुर, उज्जैन, देवास, राजगढ़, भोपाल, सीहोर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, पन्ना, दमोह, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट में तेज बारिश का दौर रहेगा। इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश, गरज-चमक और आंधी का अलर्ट है। (MP weather)

टीकमगढ़ में गिरा 3.5 इंच पानी

बुधवार को मध्य प्रदेश के 24 जिलों में बारिश हुई टीकमगढ़ में सर्वाधिक 3.5 इंच रीवा में 2.4 इंच उमरिया में डेढ़ इंच गुना जम्मू जबलपुर दमोह खुदरा हो मलाजखंड में आधा इंच पानी गिरा धार भोपाल बैतूल नर्मदा पुरम सतना ग्वालियर शिवानी इंदौर खंडवा खरगोन रतलाम पंचमढ़ी उज्जैन मंडल नरसिंहपुर रीवा में बारिश हुई है

पहली बार औसत के बराबर बारिश

इस सीजन में पहली बार प्रदेश में बारिश का आंकड़ा औसत बारिश के बराबर पहुंच है प्रदेश में 14.6 इंच बारिश दर्ज की गई अब तक इतनी ही बारिश होनी चाहिए थी राज्य के पश्चिमी क्षेत्र इंजन इंदौर भोपाल ग्वालियर नर्मदा पुरम संभाग में एवरेज चार प्रतिशत पानी गिर चुका है जबकि पूर्वी क्षेत्र में रीवा जबलपुर सागर और शहडोल संभाग में पांच प्रतिशत कम बारिश हुई

26 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

मंडला, बालाघाट, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल में तेज बारिश का अलर्ट है।

हल्की बारिश, गरज-चमक

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा।

27 और 28 जुलाई को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश का अलर्ट

सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, बड़वानी, खरगोन, मंडला में तेज बारिश का अलर्ट है।

हल्की बारिश का दौर

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा। (MP weather)

Leave a Comment