MP Weather: मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और निवाड़ी में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. वहीं, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में बूंदाबांदी की संभावना है। भोपाल में सुबह से ही धूप खिली हुई है. इसके बाद मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश रुक जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप रहेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी।
विदिशा जिले के ग्यारसपुर में शुक्रवार रात तीन युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। उनमें से दो को बचा लिया गया है, एक लापता है। तीनों युवक बागरोद कस्बे से पिकअप में दूध लेकर बड़ी धामनोदा जा रहे थे। इसी दौरान कार नदी की तेज धारा में फंस गयी. युवक कार से उतरकर घाट पार करने का प्रयास कर रहे थे।
ग्रामीणों ने रस्सियों से दो युवकों को बचा लिया, जबकि 21 वर्षीय लालू कुशवाह बह गया। एसडीईआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है. गियर्सपुर तहसीलदार सौरभ मालवीय, नायब तहसीलदार राजेंद्र सेन और हैदराबाद थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद हैं.
23 जिलों में बारिश हुई
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश जारी रही. 23 जिलों में पानी घटा. दोपहर को भोपाल में मौसम बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई. खजुराहो-टीकमगढ़ में 1 इंच पानी बरसा। वहीं, नर्मदापुरम में 45 इंच बारिश हुई।
टीकमगढ़, मंदसौर, नर्मदापुरम, गुना, छिंदवाड़ा, मंडला, नौगांव, रीवा, सागर, सिवनी, सीधी, उमरिया, मलाजखंड, बैतूल, धार, गुना, ग्वालियर, इंदौर, खंडवा, पचमढ़ी में भी पानी बरसा। मंदसौर मंडी में रखी सोयाबीन की फसल बारिश के कारण भीग गई है.
आज इन जिलों में ऐसा रहेगा मौसम – MP weather
भारी बारिश का अलर्ट
शिवपुरी, गुना, निवाड़ी में तेज बारिश हो सकती है।
तेज धूप खिली रहेगी
अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप निकलेगी।
हल्की बारिश और गरज-चमक
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
29 सितंबर को धूप और गरज-चमक
हल्की बारिश और गरज-चमक
ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, रायसेन, सागर, सीहोर, नर्मदापुरम, देवास, हरदा, बुरहानपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली में गरज-चमक और हल्की बारिश होने का अनुमान है।
तेज धूप खिली रहेगी
इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के बाकी के जिलों में तेज धूप निकलेगी।