MP weather: मध्य प्रदेश में बारिश ने लिया यू टर्न मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश के अलर्ट भी जारी किए हैं, कुछ शहरों में मौसम सामान्य रहेगा।
MP weather आप तक मौसम का हाल लेकर एमपी में सीजन के आखिरी दौर में भी बारिश का दौर देखने कोमिला, एमपी में बारिश के एक्टिव सिस्टम होने के चलते प्रदेश के कई जिलों में पिछले दिनों बारिश देखने को मिली थी बता दें कि बीते रविवार के दिन प्रदेश के कई जिलों में बादल जमकर बरसे थे।
सोमवार को भी धार नर्मदापुरम खजरा हो रीवा और सिवनी में हल्की बारिश देखने को मिली थी लेकिन अब इस समय मध्य प्रदेश में बारिश का कोई स्ट्रंग सिस्टम एक्टिव नहीं है इस वजह से पिछले दिन एमपी के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं देखने को मिली
और ज्यादातर जिलों में तेज धूप खिली पर बुधवार के लिए भी मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है, बुधवार के लिए मौसम विभाग ने खरगोन खंडवा हरदा सिहोर देवास बैतुल होशंगाबाद नरसिंहपुर सिवनी मंडला और पन्ना
जिलों के साथ-साथ और कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर चंबल विंध महाकौशल और मालवा के इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं वहीं निमाड़ और मध्य के कुछ जिलों में बारिश होने के आसार हैं।
एमपी में अब मानसूनी सीजन विदाई की ओर है एमपी में 21जून को मानसून एंटर हुआ था और एक सप्ताहके अंदर-अंदर पूरे प्रदेश में एक्टिव हो गया था, बॉयलर चंबल के इलाके में यह सबसे लेट पहुंचा था, लेकिन इन्हीं जिलों में सबसे पहले इसकी विदाई होना शुरू हुई।
बारिश की बात करें तो प्रदेश में अब तक एवरेज 44.1 इंच बारिश हो चुकी है जो मानसून के सामान्य कोटे 37.3 इंच के मुकाबले 18 %अधिक है, बारिश के मामले में जबलपुर संभाग सबसे आगे रहा है यहां के मंडला जिले में सबसे ज्यादा बारिश हुई।
मंडला में 6.6 इंच से ज्यादा पानी गुड़ चुका है वहीं सिवनी में 56.8 इंच पानी गिरा है इसके अलावा शोपुर निवाड़ी और राजगढ़ में 52 इंच से अधिक बारिश हुई है सबसे ज्यादा बारिश वाले टॉप 10 जिलों की बात करें तो इसमें भोपाल सागर अलीराजपुर टिंडोरी और छिंदवाड़ा जिले भी शामिल हैं।
अब बारिश के सीजन के बाद आने वाले कुछ हफ्तों में सर्दी की आहट होने लगेगी, फिलहाल तो आज के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट कई जिलों के लिए जारी कर दिया है। खबर पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।