MPL रीवा जगुआर्स ने मालवा पैंथर्स के खिलाफ जीत हासिल की, कुलदीप सेन ईश्वरचंद पाण्डेय जैसे दिग्गज शामिल

(MPL) Scindia Cup 2024 : 16 जून 2024 को ग्वालियर शंकरपुर क्षेत्र में नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को एमपी लीग मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रीवा जगुआर्स ने मलवा पैंथर्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की। टी20 के इस मुकाबले में रीवा ने 20 में 5 विकेट गवाते हुए 196 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी कार्रवाई में मालवा पैंथर्स ने 9 विकेट गवाते हुए 131 रन ही बना पाई जिसके बदौलत रीवा जगुआर्स को 66 रनों से जीत मिली। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ईश्वर चंद्र पांडे और कुलदीप सेन जैसे दिग्गज खेल रहे हैं

MPL नवनिर्मित क्रिकेट स्टेडियम में रीवा का शानदार प्रदर्शन

हिमांशु और पृथ्वी में शानदार सतकीय साझेदारी की. आईपीएल प्लेयर रजत पाटीदार के मालवा पैंथर्स एमपी लीग में दूसरी बार हार है। रविवार को दूधिया रोशनी में खेले गए इस मुकाबले में रीवा जगुआर्स ने 66 रनों से हराया। रीवा के कप्तान हिमांशु मंत्री ने पैंथर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। ग्वालियर के नवनिर्मीत क्रिकेट स्टेडियम में यह लीग मुकाबला खेला गया जिसमें रीवा जैगुआर्स को शानदार जीत मिली है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कार्तिक परिहार (14), चंचल राठौड़ (16), शुभम शर्मा (12), कप्तान रजत पाटीदार (10) ने मेहमानों को एक बार फिर निराश किया। बाद के बल्लेबाज भी शिवम शुक्ला (20/3), कुलवंत (24/2), कुमार कार्तिकेय सिंह (22/2) की तिकड़ी का सामना नहीं कर सके। इससे पहले कप्तान हिमांशु मंत्री (68) और पृथ्वीराज सिंह तोमर (77) ने पैंथर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए और 150 रन (14.4 ओवर) की साझेदारी कर जगुआर के बड़े स्कोर की नींव रखी. बाद में शुभम राठौड़ ने 14 रन, विक्रांत ने 11 रन और हर्ष दीक्षित ने नाबाद 13 रन की पारी खेली।

T20 worldCup 2024: टी20 वर्ल्डकप की सबसे घातक टीम बनकर उभर रही अफगानिस्तान, पाकिस्तान विश्वकप से बाहर

MPL कुलदीप सेन ईश्वर पांडे टीम का हिस्सा

मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग में कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ईश्वर चंद्र पांडे कुलदीप सेन सहित आईपीएल खिलाड़ी रजत पाटीदार भी इस लीग का हिस्सा है। रजत पाटीदार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रहे। इस लीग को बढ़ावा देने के लिए सभी जिले के खिलाड़ी अपने-अपने जिले में लीग का प्रचार कर रहे हैं हाल ही में ईश्वर चंद्र पांडे ने भी रीवा वासियों से अपील की थी कि हमें सपोर्ट करें

Leave a Comment