MPPSC result 2024: एमपीपीएससी के द्वारा गुरुवार को राज्य सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें रायसेन की अंकिता पाटकर ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अंकित ने 1575 में 992 अंक प्राप्त किया और पहले स्थान पर रही यह इनका तीसरा अटैंप्ट था। अंकित ने शुरू से लेकर अब तक अपनी जर्नी की जानकारी दी उन्होंने डिप्टी कलेक्टर पद पर सफरनामा बताया
मध्य प्रदेश के रायसेन की रहने वाली अंकित के पिता दौलत राम पाटकर पोस्ट ऑफिस में एजेंट है. मां चंद्रकला पाटकर हाल ही में सहायक शिक्षक के पद से रिटायर हुई है। अंकित पांच भाई बहन है. सभी पांच बहने सरकारी जॉब में है भाई सबसे छोटा है जो पीएससी की तैयारी कर रहा है। अंकित ने बताया कि उनकी प्राइमरी की पढ़ाई रायसेन के कैरियर ब्राइट कन्वेंट स्कूल से हुई. जिसके बाद नवोदय विद्यालय बाड़ी का एग्जाम दिया इसके लिए उनकी बड़ी बहन सुमन ने अध्ययन कराया और गाइड भी किया एग्जाम क्लियर कर लिया था नवोदय विद्यालय में पढ़ाई अच्छी होती थी
उन्होंने बताया कि नवोदय विद्यालय बेसिंग बहुत स्ट्रांग हो गए हर विषय को लेकर मेरे कॉन्सेप्ट काफी बढ़ रहे थे फिर मैं प्रदेश की राजधानी भोपाल के इंस्टीट्यूट फॉर एक्सीलेंस हायर एजुकेशन भोपाल से मैथमेटिक्स ओनर और फिजिक्स के ग्रेजुएशन किए. उन्होंने बताया कि वही से मुझे काफी सहायता मिली कॉलेज में प्रतिदिन क्लासेस लगती थी . वहा एक्सपेरिमेंट होते थे उससे भी कॉन्सेप्ट और बेहतर होते गए
MPPSC result toppers साल 2020 में क्लियर नहीं हुआ था प्रीलिम्स
ग्रेजुएशन के बाद अंकिता पाटकर को पता चला कि पीपल गर्ल संगठन स्कीम से ओबीसी बच्चों को फ्री ऑफ कॉस्ट सिविल सर्विस की तैयारी करवाई जाती है उन्होंने उस स्कीम में इनरोल किया और एग्जाम की तैयारी की सर और सीएम सर ने मुझे पढ़ाया फिर साल 2019 में प्रीलिम्स और मांस क्लियर किया इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन 13% में ओबीसी होल्ड होने के कारण रिजल्ट नहीं आया साल 2020 में एग्जाम दिया पर प्रीलिम्स क्लियर नहीं हुए
इसके बाद 2021 में फिर से प्रयास किया दूसरी कोचिंग शुरु की टेस्ट सीरीज जॉइन की वहीं से माक्स का कंटेंट लिया फिर वहां के नोट्स से भी तैयारी की इसके बाद रिजल्ट पॉजिटिव रहा. लास्ट ईयर वर्ग 3 प्राइमरी शिक्षक में सिलेक्शन भी हुआ था साथ ही व्यापम पटवारी ग्रुप – 4 का एग्जाम भी क्लियर था सिलेक्शन सहायक विकास विस्तार अधिकारी के पद पर भी ड्यूटी ज्वाइन की
परिवार और भाई-बहन ने बढ़ाया हौसला दिया साथ
अंकित ने बताया कि पूरी जर्नी में परिवार उनके साथ रहा भाई बहन सभी बहुत सपोर्ट कर रहे थे उन्होंने कहा कि सभी टीचर्स ने भी उनका सपोर्ट किया तथा गाइड किया. साल 2019 और 2020 में जब एग्जाम क्लियर नहीं हुआ तब डिमोटिवेट हो गई थी परिवार और टीचर्स ने इमोशनल सपोर्ट जरूर दिया सभी ने कहा कि तुम कर सकती हो मन में हमेशा विश्वास था पर पता नहीं था कि मैं टॉपर बनूंगी
पिता ने कहा पांच बेटियां सरकारी नौकरी में है
अंकित के पिता दौलत राम का कहना है कि उनके घर की पांच बेटियां सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। उन्हें गर्व है उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा और आगे बढ़ाने के लिए कठिन संघर्ष किया है जब बच्चे पढ़ाई कर रहे थे तब आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी फिर भी उन्हें हर तरह से आगे बढ़ने का प्रयास किया अभी मेरी पांचो बेटियां सरकारी नौकरी में है
अंकित की मां ने अपने अनुभव से मार्गदर्शन दिया
अंकित की मां चंद्रकला हिंदी की टीचर है चंद्रकला बताती है कि इंग्लिश मीडियम होने के बावजूद अंकिता को हिंदी बहुत अच्छी रही मैं उसे हमेशा अपने अनुभवों से मार्गदर्शन दिया उसी की प्रेरणा से वह हमेशा आगे बढ़ती रही
पीएससी 2021 के टॉप – 10 में 7 बेटियां, 24 डिप्टी कलेक्टर में 12 लड़कियां
एमपीएससी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा गुरुवार शाम (राज्य सेवा परीक्षा 2021) की फाइनल सूची जारी कर दी अलग-अलग विभाग में चयनित अभ्यर्थियों के साथ अनुपूरक सूची भी तैयार की गई है. इसमें ओबीसी आरक्षण मामला कोर्ट में लंबित होने के चलते इस बार भी 87% के परिणाम आए है। फाइनल नतीजे में टॉप – 10 में से 7 लड़कियां हैं, 24 डिप्टी कलेक्टर में 12 लड़कियों ने जगह बनाई है। रायसेन की अंकित पाटकर 1575 में से 942 अंक हासिल कर पहले स्थान पर हैं। उज्जैन की राजनंदनी ठाकुर उनके भाई अर्जुन ठाकुर का एक साथ डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है।
इस परिणाम के साथ एमपी को 24 डिप्टी कलेक्टर में,डीएसपी ,जिला पंजीयन सहायक संचालक, वाणिज्य कर अधिकारी ,मुख्य नगर पालिका अधिकारी ,श्रम अधिकारी अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त , नायब ,तहसीलदार सहायक श्रम अधिकारी, वाणिज्य कर निरीक्षक सहित 243 नए अधिकारी मिल गए हैं
प्रदेश के टॉपर्स के नाम और उनके अंक
अंकिता पाटकर 942, अमित कुमार सॉरी 921.25 ,पूजा चौहान 920 ,मनीष जैन 917.50, प्रियंका मिश्रा 916.25 ,प्रियल यादव 910.25 ,असीमा पटेल 906.50, रितु चौरसिया 905.50, सृजन श्रीवास्तव 903.5 ,ज्योति रेजर 902.75