Bhopal Drugs Case: जहां 1800 करोड़ रुपये की ड्रग जब्ती का मामला सामने आया था. ड्रग डीलरों के बीच टेलीग्राम पर डील होती थी. सानियाल के विदेश दौरे से सबूत मिले हैं. NCB की टीम चार दिन से भोपाल में मौजूद है और टीम लगातार जांच कर रही है. आरोपियों के करीबी लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. बागरदा पठार इलाके में मौजूद फैक्ट्री की भी जांच की जा रही है. फरार फैक्ट्री मालिक को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है. भोपाल पुलिस भी वहां मौजूद है और छह टीमें फैक्ट्रियों की जांच भी कर रही हैं. 186 फैक्ट्रियों के लाइसेंस की जांच की जा रही है और टीमें लगातार फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर जांच कर रही हैं.
भोपाल में ड्रग्स का बड़ा माफिया – Bhopal Drugs Case
कुछ दिन पहले भोपाल से एक बड़ा मामला सामने आया था जहां 18800 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद हुई थी और एक गोदाम से भारी मात्रा में कच्चा माल भी मिला था और अब पुलिस इस संबंध में लगातार सुराग लगा रही है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। जो आज 11 अक्टूबर का अपडेट अब तक 800 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी. भारी मात्रा में कच्चा माल भी मिला है। अभी NCB की टीम भोपाल में है। अभी तक किन-किन फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई है और फैक्ट्रियों की जांच के लिए कुल छह टीमें भेजी गई हैं। इन टीमों का काम क्या है और अब तक किन-किन फैक्ट्रियों के लाइसेंस की जांच की गई है?
आरोपियों के पड़ताल में भोपाल पुलिस
जिस तरह से एमडी ड्रग फैक्ट्री बरामद हुई थी, उसमें एनसीबी की टीम और गुजरात एटीएस की टीम ने कार्रवाई की थी. अब उसके बाद एनसीबी की टीम पिछले तीन दिनों से राजधानी भोपाल में डेरा डाले हुए है. अमित चतुर्वेदी और सान्याल से लगातार पूछताछ की जा रही है और जो बातें सामने आई हैं, उसके आधार पर यहां नई जांच की जा रही है जिसमें एनसीबी की टीम अमित चतुर्वेदी और सान्याल के करीबी संदिग्धों की जांच में जुटी है. भोपाल और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है ताकि और संदिग्धों को हिरासत में लिया जा सके.
इंस्टाग्राम को फिर हटाया, मालिक को मिली नोटिस
उस मामले में लगातार अलग-अलग जगहों से नेटवर्क जुड़ता नजर आ रहा है. इस मामले में भी गहन जांच की जा रही है क्योंकि इंस्टाग्राम 2 को फिर से हटा दिया गया है. और इसमें अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं और इसी के आधार पर नए तरीके से जांच की जा रही है और फैक्ट्री के मालिक को लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है लेकिन ऋषभ सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि अलग-अलग राज्यों में चाहे वो पंजाब हो, हरियाणा हो और राजस्थान हो या आसपास का इलाका हो वहां पर भी लोकल नेटवर्क सामने आ रहा है और इसी को लेकर एनसीबी की टीम गहराई से जांच कर रही है और ऐसा लग रहा है कि एनसीबी की टीम अभी और दिन राजधानी भोपाल में ही रहेगी
और जो भी अमित और सानियाल के करीबी हैं जिनसे भी उनकी बात हुई है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और इस पूरे मामले में जो भी संदिग्ध है उन पर छापेमारी करने की तैयारी की जा रही है तो कुल मिलाकर इस पूरे मामले में हर दिन एक नई अपडेट सामने आ रही है और इस पूरे मामले में और भी ऐसे कई खुलासे देखने को मिल सकते हैं जो आने वाले दिनों में सामने आएंगे और यहां पर ये भी साफ हो गया है कि सोशल मीडिया का किस तरह से दुरुपयोग किया गया.