New Laws MP: नए कानून के तहत पहला केस मध्य प्रदेश में हुआ दर्ज, IPC के जगह अब भारतीय न्याय संहिता लागू

New Laws in MP: भारत में ब्रिटिश काल के दौरान बने कानून को खत्म किया जा चुका है अब देश में आईपीसी के स्थान पर इंडियन पेनल कोड की जगह अब भारतीय न्याय संहिता लागू की गई है

1 जुलाई 2024 से यह कानून पूरे देश में लागू हो गया है अब इस नए कानून के तहत मध्य प्रदेश के भोपाल में पहला केस दर्ज किया गया है तो आईए जानते हैं यह पूरा मामला क्या था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

New Laws MP मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश में नए कानून के अंतर्गत मध्य प्रदेश का पहला मामला दर्ज हुआ है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के निसातपूरा थाने में 12.05 पर मारपीट गाली गलौज और आंडी बाजी की शिकायत सामने आई इस मामले में 12: 20 पर नए कानून के तहत एफआईआर दर्ज की गई है

New Laws: नए आपराधिक कानून आज से हुए लागू: 1 जुलाई से बदल गए नियम, पढ़े 15 बड़ी बातें

New Laws MP क्या हुआ है कानून में बदलाव

New Laws MP इंडियन पेनल कोड आईपीसी के तहत 1 जुलाई 2024 के पहले मारपीट की धारा 323 लगाई जाती थी गाली गलौज की धारा 294 और आंडी बाज़ी की धारा 327 थी अब न्याय संहिता BNS के अंतर्गत मारपीट की धारा 115 गाली गलौज की धारा 296 और आदिवासी की धारा 119 की गई है

नए कानून के तहत पुलिस का रवैया

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता भैरव शाह के साथ 12:00 बजे निशातपुरा थाने क्षेत्र में आरोपियों ने मारपीट गाली गलौज और आंडी बाजी की जिसके कारण पुलिस ने नए कानून के अंतर्गत मामला दर्ज किया थाना प्रभारी ने पूरी जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश में पुलिस ने नए कानून की तैयारी की है

Leave a Comment