Nita Ambani Varanasi : 26 जून 2024/ देश के मशहूर जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी रिलायंस जिओ की फाउंडर नीता अंबानी अचानक बनारस पहुंची। जिसके बाद उन्होंने काशी चार्ट भंडार होटल में जाकर जायका का आनंद उठाया साथ ही इस होटल को कई बड़ी सौगात दे दी।
इससे पहले नीता अंबानी (nita Ambani) काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए गई फिर देर रात बुनकरों के कारखाने में पहुंचकर बनारस की साड़ियों को देखा। यह सभी इंतजाम 12 जुलाई को होने वाली अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की तैयारी है
Nita Ambani बनारस पहुंची नीता अंबानी
रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी (nita Ambani) सोमवार को वाराणसी पहुंची और काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन किए साथ ही अनंत और राधिका की शादी का कार्ड काशी विश्वनाथ मंदिर और विशालाक्षी देवी को अर्पित किया देर रात तक बुनकरों के कारखाने में पहुंच कर बात की और बनारस साड़ियों को दिखा
नीता अंबानी मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ रामनगर के साहित्य नाका स्थित बुनकर विजय मौर्य के कारखाने पहुंची हैंडलूम पर तैयार हो रही है अपनी साड़ी को देखने पहुंच गई
साड़ी में लगने वाले मैटेरियल्स के बारे में जानकारी ली बुनकर निलेश मौर्य और विजय मौर्य से विस्तार से अपनी साडियो के बारे में विस्तृत चर्चा की
नीता अंबानी और उनकी मां की सोने की साड़ी बनकर तैयार
अंबानी और उनकी मां के लिए रामनगर में सोने की तार से बनी हुई साड़ी लगभग तैयार हो चुकी है। 4 महीने पूर्व रिलायंस स्वदेश से मिले ऑर्डर के अंतर्गत रियल जरी और टेस्टेड जरी की साड़ी तैयार करने में तीन कारीगर लगे हुए हैं
नीता अंबानी देर रात तक रामनगर पहुंचकर अपनी साड़ी को खुद करीब से देखा साथ ही निरीक्षण किया महीन कारीगरी और सफाई की पड़ताल की नीता अंबानी खुद रात में बुनकर हैंडलूम में साड़ी को पलट पलट कर देखती रही विजय मौर्य से साड़ी में लगने वाले मैटेरियल्स के बारे में विस्तृत जानकारी ली लगभग सोने की साड़ी तैयार हो चुकी है
काशी चाट भंडार पहुंची नीता अंबानी
काशी विश्वनाथ दर्शन और सोने की बनने वाली साड़ियों का निरीक्षण करने के बाद नीता अंबानी देर रात काशी चार्ट भंडार होटल पहुंची यहां उन्होंने कई पकवानों का आनंद उठाया साथ ही काशी चार्ट भंडार को 12 जुलाई की होने वाली अनंत अंबानी की शादी में आने का ऑफर भी दे दिया।
नीता अंबानी ने होटल में कार्य कर रहे सभी लोगों का परिचय लेते हुए यहां बनने वाले जायके की तारीफ की और होने वाले बड़े रिसेप्शन में इनवाइट भी किया, वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें