हाल ही में टेलीकॉम कंपनियों के द्वारा महंगे रिचार्ज प्लान किए जाने से पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. अब यह आवाज आम आदमी से लेकर अब संसद तक पहुंच चुकी है आपको बता दें बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतना सांसद गणेश सिंह के द्वारा मोबाइल फोन कॉलिंग दर सस्ता करने की बात कही गई है।
शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी जरूरत मोबाइल फोन है. दुनिया में मोबाइल फोन सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला गैजेट है यह गांव-गांव हर एक व्यक्ति के पास मौजूद है. बूढ़े बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं ऐसे में सभी कंपनियों को एडवाइजरी जारी किया जाए
सतना सांसद की संसद में आवाज
संसद में शून्य निकाल के दौरान सतना सांसद भाजपा नेता गणेश सिंह के द्वारा महंगे कॉलिंग दर का मुद्दा उठाया गया। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन आज के समय में सबसे उपयोगी है। बूढ़े बुजुर्ग बच्चे सभी इसका उपयोग कर रहे हैं ऐसे में महंगे कॉलिंग दर होने के कारण लोग सिम कार्ड बदल रहे हैं सरकार की योजनाओं से भी वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों के द्वारा कभी 28 दिन तो कभी 24 दिन का रिचार्ज प्लान दिया जाता है और यह पूरे महीने का भी नहीं होते
बार बार नई सिम लेते है लोग
सांसद गणेश सिंह ने मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोबाइल फोन कॉलिंग दर प्रतिदिन अपने दाम बढ़ाए जा रहे हैं. जिस कारण ग्रामीण रिचार्ज के बजाय नई सिम ले लेते हैं. क्योंकि मोबाइल कंपनियां शुरुआत में 2 से 3 महीने तक फ्री ऑफर उपलब्ध कराती हैं। सांसद ने कहा कि रिचार्ज पूरे महीने का ना होकर 28 से 24 दिन का ही होता है। उन्होंने कहां की हितग्राहियों के नंबर बदलने की वजह से सरकार की योजनाओं से भी लगातार वंचित हो रहे हैं. सतना सांसद के इस मुद्दे पर अब पूरे देश के निगाहें टिकी हुई.