Petrol diesel Price MP: 4 जून को चुनावी नतीजे के आने के बाद देश में एक बार फिर से बीजेपी सरकार बन चुकी है। अब जनता को ईंधन के कीमतों में भी राहत की उम्मीद मिल सकती है. तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के नए दम अपडेट किए हैं. एमपी के अलावा कई राज्यों में भी दामों में बदलाव देखे गए हैं। असम में ₹1 की वृद्धि हुई आंध्र प्रदेश ,गुजरात, गोवा ,केरल ,नागालैंड, झारखंड, उड़ीसा और राजस्थान में वृद्धि हुई है। पश्चिम बंगाल, पंजाब, उत्तर प्रदेश ,महाराष्ट्र , पंडुचेरी ,कर्नाटक, कश्मीर और हरियाणा में भी गिरावट देखने को मिली
MP weather: मध्य प्रदेश के 32 जिलों में आंधी – बारिश के अलर्ट घोषित, मानसून की एंट्री जल्द
क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट
कच्चे तेल की कीमतों में किसी भी तरह की वृद्धि नहीं है फिलहाल ब्रेड क्रूड ऑयल की कीमत 77.50 प्रति बैरल है। WTI क्रूड 73.21 प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियां के द्वारा कीमतों में उतार-चढ़ाव के हिसाब से पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट करते हैं
मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दाम।
मध्य प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में कहीं वृद्धि हुई तो कहीं गिरावट देखने को मिली है। राजधानी भोपाल ,होशंगाबाद ,दतिया ,इंदौर ,नरसिंहपुर, गुना, मुरैना ,शिवनी ,टीकमगढ़ ,विदिशा में पेट्रोल और डीजल के दामों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है बालाघाट, आगर, मालवा ,अनूपपुर ,छतरपुर, भिंड ,बैतूल ,ग्वालियर, छिंदवाड़ा ,देवास, जबलपुर, धार , मंडला ,खंडवा ,रतलाम ,सीधी ,सतना ,सिंगरौली, शहडोल , शाजापुर, उमरिया और उज्जैन में गिरावट देखने को मिली है
MP News: सीएम मोहन यादव के मास्टर प्लान के चलते बिखरी मध्य प्रदेश में कांग्रेस? बने जीत के हीरो
मध्य प्रदेश में ईंधन के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 1 लीटर पेट्रोल के दाम 106.57 रुपए ,रीवा में 109.20 रुपए ,इंदौर में 106.92 ग्वालियर में 106.40 ,जबलपुर में 106.39 ,उज्जैन में 106.82 रुपए है, वहीं डीजल की बात करें तो रीवा में 94.36 इंदौर में 12.28 उज्जैन में 12.19 ग्वालियर में 95.78 भोपाल में 91.94 जबलपुर में 91.80 पर चल रहा है
देश में इन महानगरों में रेट
देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार पेट्रोल के दाम 94.72 रुपए डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर चेन्नई में पेट्रोल का दाम 100.75 और डीजल 92.52 रुपए कोलकाता में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 103.94 डीजल 90.76 देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए डीजल 92.15 रुपए प्रति लीटर है
घर बैठे कैसे देखे पेट्रोल डीजल के दाम
अगर आप घर बैठे पेट्रोल डीजल के दाम पता करना चाहते हैं तो आप अपने शहर में पेट्रोल डीजल के ताजा रेट के लिए एसएमएस के माध्यम से पता कर सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के ग्राहक हैं तो आपको आरएसपी के साथ अपने शहर का कोड लिखकर 924 – 99- 2249 पर मैसेज भेजना होगा। अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो RSP लिखकर 923- 11 – 2222 पर भेजना होगा। अगर आप एचपीसीएल के ग्राहक हैं तो HP price लिखकर 92 – 2220- 1122 पर सेंड करना होगा। इसके बाद आपको पेट्रोल डीजल के दाम पता चल जाएंगे
पेट्रोल डीजल के दाम देखने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करें