Petrol diesel price : गाड़ी में पेट्रोल – डीजल भरवाने से पहले जान लीजिए आज का दाम, रीवा इंदौर में क्या है भाव?

Petrol Diesel Price: 17 जुलाई को पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट हो चुके हैं मध्य प्रदेश में मुंबई दिल्ली से भी महंगे ईंधन हो चुके हैं कच्चे तेल के भाव में नरमी आई है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे जो मार्केटिंग कंपनियां पेट्रोल और डीजल के नए रेट अपडेट करती है 17 जुलाई को ईंधन की नई दामों की लिस्ट जारी हो चुकी है आज तेल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है वैल्यू एडेड टैक्स के चलते अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत भी अलग हुई है

महानगरों में ईंधन के दाम

देश के बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम सामान स्थिर है दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 तो डीजल की कीमत 87.62 पर लीटर वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दाम 104.95 डीजल 95.76 लीटर है चेन्नई में पेट्रोल के दाम ₹100.76 रुपए और डीजल कीमत 12.35 प्रति लीटर महानगरी मुंबई में 103.44 और डीजल 89.97 रुपए प्रति लीटर चल रहा है (petrol Diesel Price )

कच्चे तेल में गिरावट

ग्लोबल मार्केट में बुधवार को कच्चे तेल में गिरावट देखी गई है यहां सुबह करीब 9:30 बजे ब्रेड क्रूड ऑयल की कीमत 83.69 प्रति बैरल दर्ज की गई वहीं WTI क्रूड 80.74 डॉलर पर कारोबार कर रहा है

Petrol diesel price मध्यप्रदेश में क्या है ईंधन का भाव?

मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं लेकिन अन्य राज्यों की तुलना यहां ईंधन महंगा है असम दिल्ली अरुणाचल प्रदेश हरियाणा गुजरात कश्मीर मणिपुर मेघालय हिमाचल प्रदेश पुडुचेरी त्रिपुरा उत्तर प्रदेश और पंजाब उत्तराखंड में जहां पेट्रोल की कीमत ₹100 और डीजल के कीमत डीजल की औसतन कीमत 92.99 रुपए प्रति लीटर है आखरी बार केंद्र सरकार ने मार्च 2024 में कीमतों में दो-दो रुपए की कटौती की थी जिसके बाद अभी तक दाम लगातार गतिमान है

रीवा से लेकर इंदौर तक पेट्रोल डीजल के दाम

Petrol Diesel Price MP 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ग्वालियर में 106.44 इंदौर में 106.40 रुपए भोपाल में 106.57 रुपए रीवा में 108.87 रुपए उज्जैन में 106.82 रुपए, 1 लीटर डीजल की कीमत भोपाल में 94 इंदौर ₹80 ग्वालियर में इंसान dash.78 रुपए जबलपुर में इंसान ₹90 रुपए रीवा में 94.6 रुपए और उज्जैन में 12.19 रुपए पर चल रहा है

Leave a Comment