PM Kisan 20th installment date 2025: इन किसानों को नहीं मिल पाएगी अगली किस्त! जाने पूरी जानकारी  

PM Kisan 20th installment date 2025: पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त अब तक नहीं आई है जिसकारण किसानों की चिंता बढ़ गई हैं। जानिए ऐसा क्या कारण है की किसे अगली किस्त मिलेगी या किसी नहीं और मोबाइल नंबर तथा ekyc अपडेट करना क्यों जरूरी है। 

देशभर में करोड़ों किसानों की नजरें pm kisan 20th installment किस्त पर टिकी हुई है जो कि जून के महीने में आने वाली थी लेकिन जुलाई का आधा महीना बीतने वाला है और पैसा अभी तक नहीं आया है तो ऐसा क्या कारण है कि पैसा अभी तक नहीं पहुंचा है। 

खबर यह है कि अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगली किस्त का ऐलान नहीं किया है लेकिन उम्मीद यह है कि 18 जुलाई को नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर जा रहे है तो हो सकता है कि वह पर वो अगली किस्त का ऐलान करेंगे। 

परन्तु प्रत्येक किसान को कुछ संशोधन करने होंगे, यदि आपने ऐसा नहीं किया है तो आपको किस्त मिलना मुश्किल होगा। 

किसको नहीं मिलेगी अगली किस्त? 

  • जिनके आधार कार्ड की जानकारी बैंक खाते या आवेदन से मेल नहीं खाती। 
  • जिन किसानों ने PM-KISAN पोर्टल पर e-KYC अपडेट नहीं किया है, उन्हें किस्त नहीं मिलेगी। 
  • बैंक खाते में आधार लिंक नहीं है 
  • जमीन का रिकॉर्ड अपडेट नहीं है 

Pm kisan 20th installment कब तक आ सकती है? 

पिछले साल 2024 के 18 जून को 14वीं किस्त आई थी हालांकि इस बार उम्मीद थी कि 20th किस्त को जून के महीने में आ जाना चाहिए था लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के दौरे से ही अगली किस्त का ऐलान कर सकते है, लेकिन हम आपको बता दे कि अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 

PM किसान योजना में eKYC और मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें  

PM-KISAN eKYC कैसे करें (Step-by-Step): 

  • PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट](https://pmkisan.gov.in) पर जाएं। 
  • होमपेज पर “e-KYC” विकल्प पर क्लिक करें (दाएं तरफ मिलेगा)। 
  • अपना आधार नंबर दर्ज करें और “Search” पर क्लिक करें। 
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। OTP दर्ज करें। 
  • OTP सही भरने के बाद आपकी eKYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 
  • अगर OTP नहीं आ रहा या eKYC फेल हो रहा है, तो CSC सेंटर (जन सेवा केंद्र) पर जाकर फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए भी eKYC करा सकते हैं। 

मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें: 

ऑनलाइन तरीका अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन आप नीचे दिए गए तरीकों से नंबर अपडेट करा सकते हैं: 

  • नजदीकी CSC (Common Service Center) या राजस्व कार्यालय (पटवारी/लेखपाल)** पर जाएं। 
  • PM-KISAN का पंजीकरण संख्या (PM-KISAN ID), आधार कार्ड और भूमि दस्तावेज साथ लेकर जाएं। 
  • CSC ऑपरेटर या अधिकारी से कहें कि आपका मोबाइल नंबर अपडेट करें। 
  • मोबाइल नंबर अपडेट के बाद आपको SMS द्वारा Confirmation मिल जायेगा। 

Leave a Comment