PM kisan Yojana: केंद्रीय कृषि मंत्री मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में योजना के 20000 करोड रुपए अंतरित करेंगे
Kisan samman nidhi 17th installment: देश के केंद्रीय कृषि मंत्री तथा मध्य प्रदेश के चार बार मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है की 18 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (विकसित भारत संकल्प) के तहत किसानों के खाते में 20 हज़ार करोड रुपए अंतरित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को वाराणसी (काशी) कार्यक्रम में सम्मिलित रहेंगे। देशभर के 9.3 करोड़ किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि वितरित करेंगे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा ग्राम पंचायत से लेकर सभी जगह वर्चुअल के माध्यम से यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
PM kisan Yojana केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की इसकी घोषणा
हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान ने पदभार ग्रहण किया है। ग्रामीण विकास और कृषि विकास को ध्यान में रखते हुए मोदी कैबिनेट में उन्हें शामिल किया गया है। कृषि मंत्री का पदभार संभालते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा,आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 18 जून को वाराणसी में देशभर के 9.3 करोड़ किसान भाई-बहनों के खाते में लगभग ₹20 हजार करोड़ की राशि अंतरित की जाएगी।