MP News: इंदौर में बीजेपी विधायकों के पोस्टर चर्चा का विषय बन गए हैं. इन पोस्टरों में कुछ बीजेपी विधायकों की फोटो हैं और लिखा है कि डरो मत. एक पोस्टर में लिखा है कि बीजेपी विधायकों को माफियाओं से कौन बचाएगा. दरअसल ये सभी पोस्टर कांग्रेस नेताओं ने लगाए हैं. इंदौर में कांग्रेस दफ्तर के बाहर लगे इन पोस्टरों में बीजेपी के प्रमुख विधायक (मऊगंज) प्रदीप पटेल, अजय बिश्नोई, गोपाल भा, ब्रज बिहारी पटेरिया और संजय पाठक के फोटो हैं. एक पोस्टर में राहुल गांधी की भी फोटो है. कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी विधायकों को आमंत्रित किया है कि वो कांग्रेस दफ्तर आएं और उन्हें हर तरह की सुरक्षा मिलेगी.
अगर पटेरिया जी को देखें तो वो आधार कार्ड बनवाने के लिए इस्तीफा देते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि बीजेपी सरकार में बीजेपी विधायकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान जरूर खड़ा हो गया है. इसी को लेकर आज कांग्रेस ने गांधी भवन कांग्रेस दफ्तर के बाहर पोस्टर लगाए और उसमें लिखा है कि अगर आपको बीजेपी सरकार में असुरक्षित महसूस होता है तो माफियाओं से डरने की जरूरत नहीं है।
कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने पूरे प्रदेश को माफियाओं के हाथों में दे दिया है, जिसकी वजह से बीजेपी विधायक अपनी ही सरकार में जान बचाने के लिए पुलिस अफसरों के पैर पकड़ रहे हैं। आपको बता दें कि हाल के दिनों में अफसर शाही के सामने बीजेपी विधायक बेबस और लाचार नजर आए थे। विधायक प्रदीप पटेल अफसरों के चैंबर में जाकर उनके सामने झुक गए थे, जबकि बृज बिहारी पटेरिया ने अपनी बात न सुने जाने पर सीधे इस्तीफा दे दिया था। अब कांग्रेस ने बीजेपी में चल रही इस अंदरूनी खींचतान का फायदा उठाया है और पोस्टर के जरिए हमला बोला है।