MP में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही अचानक राहुल गांधी कमलनाथ से मिलने पहुंचे, चढ़ गया सियासी पारा – MP By-elections

MP By-election: एक तरफ जहां चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है, वहीं आपको बता दें कि दिल्ली में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ और राहुल गांधी की मुलाकात हुई है, जिसके बाद मध्य प्रदेश का सियासी तापमान भी बढ़ने लगा है. इस मुलाकात में क्या-क्या हुआ, हम आपको इस रिपोर्ट में विस्तार से बताएंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए एक तरफ चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तारीखों का ऐलान कर दिया, वहीं दिल्ली में राहुल गांधी कमल नाथ के आवास पर पहुंचे, 2 घंटे मुलाकात की, लंच पर बातचीत की. आपको बता दें कि इसे प्रैक्टिकल मुलाकात कहा जा रहा है, लेकिन इसे मध्य प्रदेश की राजनीति और आने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. आपको यह भी बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कमल नाथ और राहुल गांधी की मुलाकात हुई हो. इस मुलाकात से कुछ महीने पहले भी दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई थी और अब राहुल गांधी दिल्ली में कमल नाथ के आवास पर पहुंचते हैं

और यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चलती है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान जब कमल नाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे, तब माना जा रहा था कि कमल नाथ और राहुल गांधी या दूसरे शब्दों में गांधी परिवार के बीच दरार आ गई है, लेकिन फिलहाल जो तस्वीर सामने आई है, वह यह है कि कमल नाथ और राहुल गांधी के बीच दरार आ गई है।

ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रहा है क्योंकि इस बार राहुल गांधी खुद दिल्ली में कमल नाथ के आवास पर पहुंचे और उनसे बातचीत की। दर्शकों को यह भी बता दें कि दो घंटे तक चली इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव, महाराष्ट्र चुनाव और अन्य राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। यह भी माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दो राज्यों में चुनाव हैं जो महाराष्ट्र और झारखंड हैं। इन चुनावों में कांग्रेस की ओर से कमल नाथ को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।

माना जा रहा है कि इस मुलाकात में मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर भी चर्चा हो सकती है। लेकिन फिलहाल आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल है जिसमें कमल नाथ और राहुल गांधी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। मामले में जो भी अपडेट होगा हम आप तक पहुंचाएंगे।

Leave a Comment