एमपी में कब ख़त्म होगी बारिश, यहां फिर जारी हुआ अलर्ट, जानिए कब दस्तक दे रही ठंड – MP Weather

MP weather: मध्य प्रदेश में अब मानसून लौटता हुआ नजर आ रहा है, जिसका असर मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में देखने को मिल रहा है। एक बार फिर मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है और यह अलर्ट येलो अलर्ट है, यानी जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है उन जिलों में बारिश हो सकती है। हल्की से भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जारी की है। मौसम विभाग ने खासकर महाकौशल क्षेत्र के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिले हैं जिनके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं क्योंकि अब मानसून लौट रहा है, ये रिट्रीविंग मानसून है, इसलिए इसका असर भी देखने को मिल रहा है। यहां आपको बता दें कि वैसे तो पूरे मध्य प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन विंध्य से लेकर महाकौशल तक के इलाके में हल्की बौछारों के कारण तापमान औसत बना हुआ है, जबकि अगर कुल बारिश की बात करें तो मध्य प्रदेश में इस बार औसत से ज्यादा बारिश हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

100% से ज़्यादा बारिश की वजह से एक तरफ़ सभी जल स्रोत ओवरफ़्लो हो गए हैं, वहीं दूसरी तरफ़ ज़्यादा बारिश की वजह से किसानों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. माना जा रहा है कि अगले दो से तीन दिनों तक मध्य प्रदेश में मानसून का असर देखने को मिलेगा, जिसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी और उसके बाद मध्य प्रदेश में ठंड दस्तक देना शुरू कर देगी. मौसम को लेकर जो भी अपडेट होगा, एमपी तक आप तक पहुंचाएगा. मध्य प्रदेश से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए एमबी तक के साथ बने रहें.

Leave a Comment